Wednesday, 23 June 2021

, ,

( 100% सही ) Vodafone Call Details निकालने का तरीका 2020

Vodafone Call Details - कई बार गलती से या फिर किसी कारण से हमारा फ़ोन रिसेट हो जाता हैं। फ़ोन के रिसेट होने से हमारी सारी Call Logs और Call Details गायब हो जाती हैं  हमारे पास कोई Data नही बचता, लेकिन हमारी सिम की टेलीकॉम कम्पनी वालो के पास हमारी Call Details की जानकारी होती हैं। विभिन्न टेलीकॉम कम्पनियो की कॉल डडिटेल्स आप विभिन्न तरीको से निकाल सकते हो। लेकिन आज हम Vodafone की बात कर रहे हैं। आज हम जानेंगे की 'Vodafone Call Details कैसे निकालते हैं' So Let's Begin!

Call details, call history

Vodafone भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनियो में से एक हैं। कुछ समय पहले Vodafone और Idea जो की एक दूसरे की बहुत बड़ी कम्पटीटर थी वह साथ में मिल गयी और अब इन दोनो का नेटवर्क मिलकर भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम नेटवर्क्स में से बन चुका हैं। Vodafone भी हमे वह सब सुविधा प्रदान करती है जो की कोई अन्य कम्पनी जैसे की Jio या फिर एयरटेल करती हैं। अगर आप चाहो तो अपने फ़ोन के रिसेट होने पर या फिर किसी अन्य कारण से Vodafone Call Details आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।





क्या Vodafone Call History निकाली जा सकती हैं ?

वैसे हम सब यह बात जानते हैं कि जब भी हम अपने फोन से किसी अन्य व्यक्ति को उसके नंबर पर फोन करते हैं तो उसके लिए टेन हमारे फोन में सेव हो जाती। हम सीधे Call Logs के विकल्प के जरिए यह पता लगा सकते हैं की हमारे फ़ोन की किस सिम से किस नम्बर पर और कितनी देर बात की गयी। इसके अलावा अगर Call Recording का ऑप्शन ऑन है तो यह भी पता लगाया जा सकता हैं की क्या बात की ?

Related Post


लेकिन क्या हो अगर आपका फ़ोन रिसेट ही जाए या फिर आपका फ़ोन खराब हो जाए। ऐसे में अगर आपको अपनी Call Logs या फिर Call History से कोई जरूरी काम हो तो आप दिक्कत में पड़ सकते हो। लेकिन अब भी आपके पास एक विकल्प होता हैं। दरअसल आपकी कम्पनी वाले आपके Call Logs की सारी जानकारी रखते हैं। आप प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से कम्पनी वालो से वह जानकारी ले सकते हो। यानी की अगर आपके पास Vodafone की Sim है तो आप Vodafone Call History भी निकाल सकते हो।

अगर आपके दिमाग में यह सवाल हैं की आखिर कम्पनी वाले हमारी Call Logs और Call Details क्यों रखते हैं? यानी की Privacy नाम की कोई चीज है भी या नही। तो बता दे की टेलीकॉम कम्पनी वाले आपकी Call Details को सम्भाल कर रखते हैं लेकिन उन्हें Use नही करते और मिसयूज की तो बात ही दूर है। उन्हें यह Call Details इसलिए सम्भाल कर रखनी पड़ती हैं क्योंकि अगर कोई व्यक्ति गलत और इलीगल काम करते हो तो उसे पकड़ा जा सके। पुलिस और अन्य सरकारी संस्थाए भी किसी व्यक्ति की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए टेलीकॉम कंपनी से ही संपर्क करती हैं।

Vodafone Call Details निकालने के तरीके

My Vodafone Call History पता करने के बहुत सारे तरीके हैं इस पोस्ट में हम वोडाफोन कॉल हिस्ट्री निकालने के सभी तरीके बता रहे हैं जो निम्न हैं -





#1. Customer Care को फ़ोन करे :

आज से कुछ सालो पहले तक स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी ऐसी नही थी जैसी की आज हैं। न ही उतने Apps थे और ना ही उतनी Websites! ऐसे में हमे टेलीकॉम Network से जुड़ी किसी भी प्रॉब्लम के लिए Customer Care को फ़ोन करना होता था।

आप आज भी अपनी Sim से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए Customer Care के नम्बर पर Phone कर सकते हो। Vodafone के कस्टमर केअर का नम्बर 198 हैं। Customer Care वाले आपसे कुछ सवाल जवाब पूछेंगे और उसके बाद आपको Details भेज देंगे। इसके अलावा आपके Account में भी प्रयाप्त बैलेंस होना चाहिए क्योंकि वह आपसे आपकी Vodafone Call Details भेजने के लिये कुछ रुपये चार्ज कर सकते हैं।

#2. Vodafone की Website पर जाए :

अगर आप Vodafone Call History निकालना चाहते हैं तो इसके लिए एक बेहतरीन तरीका Vodafone की आधिकारिक Website भी हैं। Vodafone की यूज़र्स के लिए बनाई गयी आधिकारिक वेबसाइट myvodafone.vodafone.in हैं। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना Vodafone नंबर वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।

वेबसाइट पर नम्बर रजिस्टर करने के बाद Log In करे और Dashboard ओपन करे। यहा पर आपको एक Voice Usage का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करके के बाद आपको आपकी Call History की पुरी जानकारी मिल जाएगी। पूरा पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |

#3. Message के जरिये Call Details निकाले :

अगर आपके पास Vodafone की Sim है और आप Airtel Call Details निकाल चाहते है तो आप एक मेसेज भेजकर भी यह काम कर सकते हो। मेसेज के जरिये Call History निकालने के लिए आपको एक Format के साथ मेसेज भेजना होगा। इस Format में आपको BILL और फिर महीने के नाम के आगे के 3 अक्षर जैसे की मार्च के लिए MAR लिखकर 144 पर सेंड करना होगा। इस मेथड में आपको थोड़े पैसे भी देने होंगे। इस मेथड की पूरी जानकारी नीचे है।

#4. My Vodafone App का इस्तेमाल करे :

आज के समय में सभी टेलीकॉम कम्पनिया सारी सुविधाए देने के लियर All-In-One App देती हैं। जैसे की Aitel का Airtel App और Jio का My Jio App! उसी तरह से Vodafone भी My Vodafone App देता हैं। इस App में आपको सिम से जुड़ी कई सुविधाएं मिल जाती हैं। आप इस App की मदद से भी Vodafone Call History निकाल सकते हो। नीचे हमने इस मेथड की पुरी जानकारी दी हैं।

Message भेजकर Vodafone Call Details कैसे निकाले?


Vodafone Call History निकालने का सबसे बेहतरीन तरीका कंपनी को मैसेज भेज कर कॉल हिस्ट्री निकालना है। इस तरीके से आप आसानी से पूरे महीने की Call History पता लगा सकते हो। लेकिन यह तरीका Paid हैं यानी की आपको इसके लिए करीब 50 रुपये देने होंगे। अगर आप तैयार है तो इन स्टेप्स को फॉलो करे -

इसके लिए आपको BILL टाइप करके जिस महीने की कॉल डिटेल्स लेना चाहते हो उसके शुरुआती तीन अक्षर टाइप करने हैं, जैसे की January का JAN और March का MAR! इस तरह से एक फॉर्मेट में मेसेज बनाना है। इस मेसेज को आपको 144 पर सेंड करना हैं।

Example : BILL MAR





मेसेज भेजने के कुछ देर बाद आपके पास कम्पनी वालो का फ़ोन आएगा जिसमे आपसे पूछ ताछ की जाएगी की आपको यह डिटेल्स क्यों चाहिये। इसके अलावा आपको यह भी बताना होगा की आपको Outgoing Calls की डिटेल्स चाहिए या फिर Incoming Call की। सारी जानकारी देने के बाद आपको डिटेल्स मिल जाएंगी।

MyVodafone App से Call History कैसे निकाले?


अगर आप पैसे खर्च नही करना चाहते तो आप MyVodafone App से भी Vodafone Call History निकाल सकते हो। लेकिन आप इससे पिछले कुछ दिनों की Call Details ही निकाल सकोगे, अगर यह आपके लिए पर्याप्त हैं तो इन Steps को फॉलो करे:

  1. सबसे पहले Play Store (Android) या App Store (IOS) से MyVodafone App को डाउनलोड करे।
  2. App को ओपन करने के बाद आपको इसमे Sign Up करना होगा। Sign Up करने जे बाद Log In करे।
  3. App Log In करने के बाद आपको Dashboard ओपन करना हैं।
  4. Dashboard में आपको एक Voice Usage का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करे।
  5. अब आपके सामने पिछले कुछ दिनों की सारी Call Details आ जाएगी।


So Guys, उम्मीद हैं की आपको हमारा यह लेख 'Vodafone Call Details Kaise Nikale' पसंद आया होगा। इस लेख में हमने Vodafone Call Details by Message और MyVodafone Call History के बारे में बताया। अगर आपको अब भी इस विषय से जुड़ी कोई समस्या हो तो हमें Comment करके जरूर बताये।

Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

6 comments:

  1. Bhai vodafone postpaid m bill k andr call detail nhi show ho rhi kaise pta chlega bill m detail ka

    ReplyDelete
    Replies
    1. sir aapne konse tarike se call details nikali hai.. please bataiye

      Delete
  2. Bhai mere paas vodafone postpaid h usko jo bill aata h usko open krne k baad usme bs ye show ho rha h ki kitni minute baat hui h bt ye show nhi hota ki kha kha baat hui h detail nhi nikl rhi usme

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir dhyan dijiye aap unlimited recharge wale plan pe call history nhi nikal sakte

      Delete
  3. Sir mujhe bih call history nikalne Hai but me phone ush ka nhi ke Sakti bohot busy rehte he puchti hu to Bolte he kuch jaruri call tha plss kuch kro me wait krungi aap ke mess ka

    ReplyDelete