Wednesday, 23 June 2021

,

मोबाइल से Speed Post Track कैसे करें - Speed Post Tracking

Speed Post Tracking - टेक्नोलॉजी के इस नए युग में अब सब कुछ मोबाइल पर सिमट गया है | ग्राहक सेवाओं को और अधिक बढ़िया बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने भी टेक्नोलॉजी की ओर अपने कदम बढ़ाये हैं | इस पोस्ट में हम भारतीय डाक की सेवा Speed Post Tracking के बारे में जानेंगे क्योंकि कई बार डाक सही समय पर नहीं पहुँचने की स्थिति में हमें Speed Post की Location पता करने की जरुरत पड़ती है | लेकिन बहुत से लोग Speed Post Status Check करना नहीं जानते | अगर आप यह जानना चाहते हैं की Speed Post Track कैसे करें तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़िए |




बदलते संचारों के माध्यम के बिच भारतीय डाक ने अपने 150 साल पुरे कर लिए हैं | भारतीय डाक की शुरुआत अक्टूबर 1854 में 701 डाकघरों के नेटवर्क के साथ हुई थी | इसी के साथ पहला डाक टिकेट और रेल डाक सेवा भी शुरू की गई थी और आज 15 लाख से भी ज्यादा पोस्ट ऑफिस बड़े नेटवर्क के साथ भारतीय डाक विश्व में पहले नंबर पर है |


speed post tracking


ग्राहक सेवाओ को और अधिक बेहतर बनाने के लिए भारतीय डाक ने कुछ नई सेवाएं शुरू की हैं जिनकी मदद से हम Speed Post Tracking Number की सहायता से Speed Post Track कर सकते हैं, स्पीड पोस्ट की लोकेशन पता कर सकते हैं, अपने डाकघर का पता लगा सकते हैं, अपनी डाक की गणना कर सकते हैं, अपना पिन कॉड ढूंढ सकते हैं और डाक से सम्बंधित शिकायत भी ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं | चलिए अब हम सीख लेते हैं की Speed Post Status चेक कैसे करें या Speed Post Tracking कैसे करें |और स्पीड पोस्ट की location का पता कैसे लगायें |


मोबाइल से Speed Post Track कैसे करें - Speed Post Tracking in Hindi


हम 2 तरीके से किसी भी Speed Post की लोकेशन का पता लगा सकते हैं | पहला - भारतीय डाक की वेबसाइट से लोकेशन का पता लगा सकते हैं और दूसरा - भारतीय डाक की एप्प से Speed Post Location Trace कर सकते हैं | इस पोस्ट हम दोनों तरीकों से Speed Post Track करना सीखेंगें |




1 - भारतीय डाक की वेबसाइट से स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे 


सबसे पहले भारतीय डाक की वेबसाइट खोलें और Consignment Number डालें | यह नंबर डाकघर द्वारा दी गई स्लीप पर लिखा होता है | Consignment Number  का पता करने के लिए निचे फोटो को देखें | और बाद में निचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें



speed post track kaise kare

 
STEP - 1  सबसे पहले यहाँ क्लिक करके भारतीय डाक की वेबसाइट खोलें |

STEP - 2  अब जो पेज ओपन हो उसमे कुछ details भरनी है


speed post track kaise kare

  यहाँ पर Consignment Number डालें ( स्लीप पर लिखा हुआ है ) |

  यहाँ पर इसे कैलकुलेट करके लिखिए |

  अब  Search  के बटन पर क्लिक करें |

सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा |


speed post track kaise kare

यहाँ पर आप स्पीड पोस्ट की पूरी जानकरी देख सकते हैं की स्पीड पोस्ट कब किया गया और कब किस जगह पहुंचा, अभी कहाँ पर है | तो ये था भारतीय डाक की वेबसाइट से Speed Post Track करने का तरीका | अब हम मोबाइल एप्प की मदद से स्पीड पोस्ट की लोकेशन ट्रैक करना सीखेंगे |

2 - एंड्राइड एप्प से स्पीड पोस्ट की लोकेशन कैसे पता करें 


इसके लिए आपको भारतीय डाक विभाग की एंड्राइड एप्प - Postinfo गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी | निचे क्लिक करके आप इसे सीधे डाउनलोड कर सकते हैं |


https://play.google.com/store/apps/details?id=info.indiapost&hl=en_IN



एप्प डाउनलोड होने के बाद उसमे Tracking पर क्लिक करें |



Tracking पर क्लिक करने के बाद आपको उपर वाली प्रोसेस ही दोहरानी है यानि Consignment Number डालकर सर्च करना है | सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपको स्पीड पोस्ट की location पता चल जाएगी |
 
⬖  RozDhan appसे पैसे कैसे कमायें 
⬖  किसी भी मोबाइल की location कैसे पता करे
⬖  किसी भी Airtel नंबर की Call Details कैसे निकाले


स्पीड पोस्ट की location कैसे पता करें - हिंदी वीडियो 


अगर आपको यह पोस्ट पढ़कर स्पीड पोस्ट की location पता करने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो आप स्पीड पोस्ट tracking का यह हिंदी वीडियो देखकर भी स्पीड पोस्ट ट्रैक करना सीख सकते हैं | 



तो अब आपने सिख लिया होगा की मोबाइल से Speed Post Track कैसे करते हैं | Speed Post Tracking का यह सबसे आसान तरीका है | अगर आपको Speed Post Status Check करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप निचे कमेंट करके जरुर पूछिये | अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पाने के लिए सब्सक्राइब करें | अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें | 


Thank You... Keep Learning Something New 
💗💗💗 SHARE PLEASE 💗💗💗

Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

5 comments:

  1. Thanks for this post.
    Kyuki yah jankari un logo ke liye jin logo ko speed post ko track nahi jante...

    ReplyDelete
  2. thanks vikas ji ...keep connected

    ReplyDelete
  3. VERY NICE ARTICLE SIR AND GOOD CONTENT THANKS TO SHARE IT

    ReplyDelete
  4. Speed Post number se kaise pata karenge

    ReplyDelete