Wednesday, 23 June 2021

, ,

Communication Skills improve करने के 10 effective तरीके

Improve Communication Skills in Hindi - अगर आप दूसरे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो आप यह जरुर जानना चाहेंगे की Communication Skills कैसे Improve करें | लोगों से Communicate करने का तरीका जितना बढ़िया होगा उतना ही आपकी Personality में निखार आएगा और लोग आपसे बातें करने में रूचि दिखायेंगे | सीधे शब्दों कहें तो Communication skills आपकी सफलता की तस्वीर होती है |



अगर आपका Communicate करने का तरीका शानदार है तो आप जहाँ भी जायेंगे वहां अपनी छाप छोड़ आयेंगें | अगर आप अपनी ज़िन्दगी में कुछ बनाना चाहते हैं या अपनी एक अलग ही Image बनाना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गये 10 Effective Communication Skills Improve करना बेहद जरुरी है | इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की Communication skills kaise improve kare.

communication skills ko improve karne ke 10 tarike

बहुत बार ऐसा देखा जाता है की लोग आपसे बात नहीं करना चाहते हैं, लोग आपको Ignore करते हैं या जबरदस्ती सामने वाले को आपकी बातें सुननी पड़ रही हैं | अगर आपके साथ में भी ऐसा हो रहा है तो आपको अपना communication skills improve करना चाहिए | Communication Skills कैसे Improve करें इसके लिए निचे 7 शानदार तरीके बताये गए हैं आप उनको अच्छे से फॉलो कीजिये और बाद में लोग आपको फॉलो करने लगेंगे |

Communication Skills क्या है 


जब दो लोग किसी भी टॉपिक पर आपस में बात करते हैं तो वो किस तरह अपनी बात रखते हैं और किस तरह से सामने वाले की बातों को सुनते है मतलब दोनों का जो बात करने का तरीका है उसे Communication Skills कहा जाता है |



आप किसी इन्सान से बातें करके ही उसके अच्छेऔर बुरे होने का अंदाजा लगा सकता हैं | मतलब साफ है अगर सामने वाले का बाते करने का तरीका ( Communication Skills ) बढ़िया है तो वह इंसान आपकी नज़रों में अच्छा है और अगर उसका बातें करने का तरीका बढ़िया नहीं है तो वह इंसान आपकी नज़रों में एक बढ़िया छवि नहीं बना पायेगा |

बढ़िया Communication Skills के फायदे


बढ़िया communication skills के बहुत सारे फायदे हैं जैसे - लोग खुद चलकर आपसे बात करना चाहेंगे, Friend Cricle बढ़ता है, आपकी Body Language Full Confident नज़र आएगी, Positive Attitude Build होगा, लोग आपसे बोर नहीं होंगे, Long-lasting Relationships बनाने में भी मदद करता है इनके अलावा और भी बहुत सारे फायदे हैं |

अब बात करते हैं की आखिर हम अपना Communication Skills कैसे Improve  करें | Communication Skills improve करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी | अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं और लोगों से Communicate करने का तरीका बदलना चाहते हैं तो निचे बताये गए तरीकों को ध्यान से पढ़िए और फॉलो करना शुरू कर दीजिये | ये तरीके आपका Communication Skills Improve करने में मदद करेंगे |



Communication Skills improve करने के 10 effective तरीके 


निचे 10 लाजवाब तरीके बताये गए हैं जो आपका Communication Skills Improve करने में रामबाण साबित होंगे | आप इन्हें अपनी लाइफ में फॉलो कीजिये फिर आप देखेंगे की बाकि लोगों ने आपको फॉलो करना शुरू कर दिया है |

1.  अभिवादन से करें शुरुआत और बाद में दें अपना परिचय


सामने वाला आपसे छोटा हो या बड़ा, लड़का हो या लड़की आपको हमेशा वार्तालाप शुरू करने से पहले मीठे शब्दों के साथ सामने वाले का अभिवादन करना चाहिए | ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति पर काफी असर पड़ता है उन्हें लगता है की आप उनको इज्जत दे रहे हैं |

अगर आप किसी व्यक्ति से पहली बार मिल रहे हैं तो सबसे पहले अपने मुँह पर मुस्कान रखिये और सादगी से उनका अभिवादन कीजिये | अब उनके आभार व्यक्त करने की प्रतीक्षा कीजिये जब वे आपको वापस 'नमस्ते' कहें तब मुस्कराएँ और अपना एक छोटा सा परिचय दें | परिचय उतना ही दें जितना जरुरी हो ऐसा नहीं की आप अपने बारे में सबकुछ बता दें और सामने वाले को सुनें ही ना |

communication skills improve karne ke 10 tarike


आपस में परिचित होने के बाद सहजतापूर्वक Communication को आगे बढ़ाएं | ध्यान रहे शुरुआत में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना दिखाएँ |

2.  सामने वाले को ध्यान से सुनें ( Become a good listener )


Good Communication के लिय बोलना जितना जरुरी है उससे कहीं ज्यादा जरुरी है की आप सामने वाले को ध्यान से सुने क्योकि जब आप उनकी बातो को ध्यान से सुनेंगे तभी आप उनकी सुनी हुई बात का जवाब सीधे और सरल शब्दों में दे पाएंगे | अगर आप उनको नहीं सुनेंगे और खुद ही बोलेंगे तो आप ज्यादा बातूनी लगेंगें |
जब आप उनकी बातों को सुन रहे हों तब सामने वाले को ऐसा नहीं लगना चाहिए की आप उनसे बोर हो रहे हैं |

communication skills improve karne ke 10 tarike


चाहे कोई भी टॉपिक हो आप उनकी बातों में रूचि बनाये रखें यानि जब सामने वाला व्यक्ति आपसे बात कर रहा हो तो आपको उनकी बातों को Importance देनी चाहिए |

3.  सहजता से उनकी बातों का जवाब दें और अपना पक्ष रखें


Confidently उनकी बातों का जवाब दीजिये ...सिर्फ हाँ और ना में जवाब देने से बचें | उनके द्वारा पूछे गए प्रश्न का थोड़ा विस्तार से जवाब दीजिये | इससे सामने वाले को लगेगा की आपको उनके द्वारा पूछी गई बातों में रूचि है | अगर आपको किसी चीज़ के बारे में नहीं पता है तो सामने वाले से ही पूछने की कोशिश कीजिये और उनसे कुछ नया सिखने में Excitement ( उत्सुकता ) दिखाएँ |

अगर आपको सामने वाले की कोई बात गलत लग रही है तो थोड़ा मुस्कुराते हुए उनको रोकिये और बिना डरे अपना पक्ष रखिये | और अब सहजतापूर्वक उनको उनके गलत होने का कारण बताइए | ध्यान रहे सामने वाले से अपनी बात मनवाने में किसी भी प्रकार की जोर - जबरदस्ती ना करें |

4.  Eye Contact बनाइये और ऐसी - वैसी हरकत करने से बचें


सामने वाले से आँखों में आँखें डालकर बात करना High Level Confidence को दर्शाता है | Eye Contact बनाने से सामने वाले को यह महसूस होता है की आपका पूरा ध्यान उनके द्वारा कही गई बातों पर है | Eye Contact नहीं बनाने से सामने वाले को यह Feel होगा की आप उनके साथ Seriously बात नहीं कर रहे हैं या आप उनकी बातों को Avoid कर रहे हैं |


अपने हाथों से ऐसी - वैसी हरकत ( जैसे - बालों में हाथ फेरना, नाख़ून चबाना ) करने की बजाय हाथों और चेहरे  का प्रयोग Gestures ( इशारे ) बनाने के लिए कीजिये ताकि सामने वाला आपकी बातें आसानी से समझ पाए |

5.  Body Language का खास ध्यान रखिये


लोगों से Communicate करते समय आपका Confidence आपकी बॉडी से झलकना चाहिए | खड़े होने और बैठने के तौर तरीकों पर गौर कीजिये | Confident बॉडी लैंग्वेज First Impression का काम करती है क्योंकि किसी का भी ध्यान सबसे पहले आपकी Body Language पर जाता है और उसके बाद आपकी जुबान पर जाता है |

improve communication skills in hindi


अगर आप सामने वाले को अपनी Body Language से Impress करने में कामयाब हो गए तो समझिये आपका आधा काम हो गया | बढ़िया बॉडी लैंग्वेज के लिए आपको हमेशा Exercise करनी चाहिये |

6.  रोज कुछ नया सीखें और Up To Date रहें


बढ़िया बोलने के लिए आपके पास बढ़िया Knowledge होना जरुरी है आप किसी Topic पर तब तक नहीं बोल सकते जब तक आपको उस Topic पर Knowledge नहीं होगा | अपना Knowledge बढ़ाने के लिए रोज कुछ नया सीखते रहिये और खुद को Up To Date रखने की कोशिश कीजिये |


how to improve communication skills in hindi


खुद को अपडेट रखने के लोए रोज अखबार पढने की आदत बनाइये जरुरी नहीं की आप रोज सुबह बैठकर 1घंटा अखबार पढने में ख़राब करें | आप चाहो तो आप अपने मोबाइल में न्यूज़ पेपर एप्प डाउनलोड करके कहीं भी चलते फिरते खुद को अपडेट रख सकते हैं |

7. सामने वाले के Confidence का भी ध्यान रखें 


Communication के दौरान आपको सामने वाले व्यक्ति के Confidence का ध्यान रखना होगा | अगर सामने वाले का Confidence किसी वजह से कम हो गया है तो अब वह बोल नहीं पायेगा और इसका सीधा असर Communication पर पड़ेगा |

communication skills improve karne ke 10 effective tarike


बातचीत के दौरान कोई भी टफ Questions ना पूछे | ऐसा करने पर सामने वाला आपके Question का जवाब नहीं दे पायेगा और उसका Confidence कम हो जायेगा | अगर आपको यह Feel हो की सामने वाले का Confidence कम हो रहा है तो आपको किसी ऐसे टॉपिक पर बातचीत करनी चाहिए जिस पर बोलने के लिए ज्यादा नॉलेज की जरुरत ना हो | ज्यादा से ज्यादा Open Ended Question पूछने की कोशिश करनी चाहिए |


8. शब्दों का सही Pronunciation ( उच्चारण ) कीजिये 


किसी टॉपिक पर knowledge थोड़ा कम हो तो चलेगा लेकिन आपके द्वारा बोले गये words का गलत Pronunciation Effective Communication skills का संकेत नहीं है | कोशिश कीजिये की जब आप कुछ बोल रहे हों तो आपके द्वारा बोले गये शब्द सामने वाले को स्पष्ट सुनाई दें | यानि आपके द्वारा बोले गए words बिलकुल clear होने चाहियें |

कोशिश कीजिये की सामने वाले को आपकी बात repeat करने के लिए न कहना पड़े | अगर communication के दौरान आपको बार बार बात रिपीट करने के लिए बोला जाता है तो आपको words pronunciation सिखने की जरुरत है | आप गूगल ट्रांसलेशन की मदद से words pronunciation सिख सकते हैं |

9. Tone of Voice का भी ध्यान रखें 


आपके बोलने का tone of voice ऐसा होना चाहिए सामने वाला आपको सुनने में रूचि दिखाए | आपको अपनी बात स्वीट शब्दों में कहनी चाहिए | ज्यादा जोर से बोलने से बचें दुरी के हिसाब से आप अपनी आवाज को कम ज्यादा कर सकते हैं |

10.जरुरत से ज्यादा न बोलें 


कई बार ऐसा होता है की हमें जिस टॉपिक पर ज्यादा नॉलेज होता है उस पर हम बहुत ज्यादा बोल देते हैं लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए की communication के दौरान जरुरत से ज्यादा बोलना सही नहीं है अगर आप भी ऐसा करते है तो आपको Communication Skills improve करने की जरुरत है | 

कम शब्दों में अपनी बात को कहने के लिएआपको रोज नए शब्द सीखते रहना चाहिए |

Best video for improve communication skills in hindi 


 


Conclusion



आशा करते हैं की Improve Communication Skills in Hindi वाली इस पोस्ट से आपको अपना Communication Skill बेहतर बनाने में मदद मिलेगी | इस पोस्ट में बताये गए इन 10 पॉइंट्स को ध्यान में रखकर आप खुद में Effective Communication Skills Develop कर सकते हैं और लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं | 

इस post में हमने Communication Skills improve करने के 10 effective तरीके बताये हैं आपको कौनसा तरीका सबसे ज्यादा पसंद आया हमे कमेंट करके जरुर बताएं | अगर आप ऐसी ही और भी पोस्ट पढना चाहते हैं तो नई पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें |

Thank You... Keep learning with Online Smart Dream
SHARE PLEASE
Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

8 comments: