Mobile ki location kaise trace kare इस सवाल का जवाब हमें पता होना चाहिए क्योंकि हम डिजिटल युग में जी रहे हैं और हम पूरी दुनिया को अपनी पॉकेट में लेकर घूम रहे हैं | मोबाइल फ़ोन के बिना किसी की भी लाइफ अधूरी है | अगर हमारा मोबाइल कही खो जाता है या चोरी हो जाता है तो हमें इसकी location trace करने की जरुरत पड़ती है | अगर आप सीखना चाहते हैं की किसी भी मोबाइल नम्बर की location कैसे ट्रेस करें तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें | गूगल की मदद से हम हमारे मोबाइल की location का पता आसानी से लगा सकते हैं |
वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे app मिल जायेंगे जो मोबाइल की location trace करने का दावा करते हैं लेकिन ऐसी कोई भी app नहीं है जिसकी मदद से मोबाइल की सही और सटीक location का पता लगाया जा सके |
๏ RozDhan App से पैसे कैसे कमाते हैं
๏ वर्षों पुरानी Black & White फोटो को रंगीन कैसे बनाते हैं
अगर आप किसी भी मोबाइल की location trace करना चाहते हैं तो आपको मोबाइल location tracking से सम्बंधित यह जानकारी होना जरुरी है -
वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे app मिल जायेंगे जो मोबाइल की location trace करने का दावा करते हैं लेकिन ऐसी कोई भी app नहीं है जिसकी मदद से मोबाइल की सही और सटीक location का पता लगाया जा सके |
๏ RozDhan App से पैसे कैसे कमाते हैं
๏ वर्षों पुरानी Black & White फोटो को रंगीन कैसे बनाते हैं
कुछ खास बातें जो आपको Mobile Location Trace करने से पहले जान लेनी चाहियें
अगर आप किसी भी मोबाइल की location trace करना चाहते हैं तो आपको मोबाइल location tracking से सम्बंधित यह जानकारी होना जरुरी है -
- कोई भी टेलिकॉम कंपनी ( जैसे - एयरटेल, वोडाफोन, जियो ) आपको यूजर का एड्रेस प्रोवाइड नहीं कर सकती है | ऐसा करना उनकी गोपनीयता नीति के खिलाफ है और क़ानूनी अपराध भी है |
- किसी के IP Address से भी आप उसकी location का सिर्फ अनुमान लगा सकते हैं यानि इस तरीके से भी आप सटीक location का पता नहीं लगा सकते हैं |
- इंडिया में अब तक ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नहीं है जिसकी सहायता से सटीक location का पता लगा जा सके |
- अब तक Triangular Algorithm ( तीन टावर से मोबाइल नंबर की location trace करना ) ही सबसे बढ़िया तरीका है मोबाइल location trace करने का |
- अगर मोबाइल बंद है तो किसी भी तरीके से मोबाइल की location trace नहीं की जा सकती है |
क्या कोई भी हमारी एकदम सही Location Trace कर सकता है
सबसे पहले तो आप यह जान लीजिये की जब तक आपके फ़ोन का GPS चालू नहीं है तब तक कोई भी आपके फ़ोन की एकदम सही location का पता नहीं लगा सकता है यहाँ तक की पुलिस भी आपके फ़ोन की एकदम सटीक location का पता नहीं लगा सकती है | बिना GPS के आपके मोबाइल नम्बर से सिर्फ यह पता लगाया जा सकता है की आपका फोन किस रेंज में है | मोबाइल नंबर ट्रैकिंग करने पर एक आईडिया मिल जाता है की फ़ोन कौनसे टावर से कितनी दुरी पर है | मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के लिए 2 या 3 टावर से डेटा प्राप्त किया जाता है और उनसे अनुमानित location का पता लगाया जाता है | अगर आपका फ़ोन बंद है तो उसको ट्रेस कर पाना नामुमकिन है | चलिए अब सीखते हैं की मोबाइल की location कैसे ट्रेस करते हैं |
⍟ किसी भी मोबाइल नम्बर की Call Details कैसे निकालते हैं
⍟ किसी भी Airtel Number की call details कैसे निकालें
यहाँ पर हम आपको किसी app के बारे में नही बता रहे हैं हम गूगल की ही एक फ्री सर्विस Find My Device के बारे में बता रहे है गूगल की इस फ्री सर्विस का इस्तेमाल करके हम हमारे मोबाइल की सटीक location का पता तो लगा ही सकते हैं साथ ही हम इसके कुछ और दिलचस्प फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे - अगर आपका मोबाइल साइलेंट मोड में है तब भी आप मोबाइल को 5 मिनट तक फुल आवाज में बजा सकते हो , मोबाइल को पूरी तरह से लॉक कर सकते हो और अपने मोबाइल की मेमोरी को फोर्मेट कर सकते हो | तो चलिए सिख लेते हैं की इस टूल की मदद से मोबाइल की location का पता कैसे करते हैं?
किसी भी मोबाइल की location कैसे ट्रेस करें
यहाँ पर मैं आपको अपने मोबाइल की location पता करके दिखा रहा हूँ आप किसी भी मोबाइल की location ठीक इसी प्रकार से पता कर सकते हैं | location पता करने के लिए आप pc और मोबाइल दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं मैं आपको pc से location पता करके दिखा रहा हूँ | किसी भी स्मार्ट फ़ोन की location का पता करने के लिए निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें |
STEP - 1 सबसे पहले गूगल के फ्री टूल Find My Device को ओपन करें
STEP - 2 अब आपको गूगल अकाउंट से sign in करने के लिए कहा जायेगा | जो गूगल अकाउंट आपने अपने मोबाइल में लॉग इन किया हुआ था उसी अकाउंट से आपको यहाँ पर भी लॉग इन करना है |
STEP - 3 अब आप Find My Device की वेबसाइट पर पहुँच जाओगे और यहाँ पर आप अपने मोबाइल की सटीक location देख सकते हो |
तो ये था मोबाइल की सटीक location का पता लगाने का तरीका अब मैं आगे आपको यह बता रहा हूँ की इस टूल की मदद से हम और क्या क्या कर सकते हैं
Find My Device टूल के कुछ और फीचर जो आपको जानने चाहियें
इस टूल से हम location का पता तो लगा ही सकते हैं इसके साथ ही हम कुछ और काम भी इस टूल की मदद से कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं
❶ यहाँ से हम मोबाइल का मोडल, लास्ट सीन और चार्जिंग स्टेटस का पता लगा सकते हैं
❷ अगर आपका फ़ोन साइलेंट मोड में है और आप उसको कहीं पर रखकर भूल गए है तो यह फीचर आपके बड़े काम का है इस फीचर की सहायता से आप अपने फ़ोन को साइलेंट मोड में होने पर भी फुल आवाज में बजा सकते हैं |
❸ यहाँ से आप अपने फ़ोन को पूरी तरह से लॉक कर सकते हैं अगर आपका फ़ोन किसी ने चोरी कर लिया है या आपका फ़ोन किसी गलत इंसान के हाथो में पहुच गया है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल करके मोबाइल को पूरी तरह से लॉक कर सकते हैं जिससे वह इंसान आपके फ़ोन के डेटा तक एक्सेस नहीं कर पायेगा |
❹ यह आप्शन गोपनीयता के लिहाज से लाजवाब हैं इसका यूज़ करके आप अपने फ़ोन का सारा डाटा डिलीट कर सकते हैं यानि अपने फ़ोन की मेमोरी को फोर्मेट कर सकते हैं अगर आप अपने फ़ोन में कोई सीक्रेट चीजें रखते हैं तो यह आपके बड़े ही काम की चीज़ है |
पुलिस मोबाइल की location कैसे पता करती है
⍟ इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें 10 दमदार तरीके
⍟ फ्री में रंगीन QR Code कैसे बनाते हैं
⍟ ब्लॉग पर दमदार पोस्ट लिखने के लिए पोस्ट ideas कहाँ से लायें
तो ये थी हमारी आज की पोस्ट Mobile ki location kaise trace kare ? उम्मीद करते हैं की यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी | गूगल की ऐसी ही बहुत से ऐसी सर्विस हैं जिनका हमें अब तक पता नहीं है मैं आगे भी ऐसी ही और भी पोस्ट लिखने वाल हूँ मोबाइल की location पता लगाने का ये एक आसान और सटीक तरीका था | जिससे हम खोया हुआ मोबाइल आसानी से ढूंढ सकते हैं | पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें | साथ ही हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें | धन्यवाद
Thank you.. keep learning with online smart dream
💗💗💗 SHARE PLEASE 💗💗💗
Acchi post hai bro, thanks for sharing.
ReplyDeleteKeep visiting for new updates
ReplyDeleteit helps me a lot. Thanks for sharing this article
ReplyDeletethanks dear ..keep visiting
ReplyDeletehi nice article keep up the good work
ReplyDeletehi nice article keep up the good work
ReplyDeletebadiya post hai bhut helpful hai.
ReplyDeleteमेरा फोन चोरी हो गया है कोई उपाय बताए कैसे मिलेगा
ReplyDeleteagar aapke phone ka data or location on thi tab to aap iss method se dhund sakti h.. nhi to aapko police complain karni chahiye
Deleteaap ke website par me pahale bar Aayi Hu Lekin Aap ki Website hume Kafi Acchi lagi isiliye hum ne Ise Bookmark kar rakha hai Thank You For Sharing Such helpful Article
ReplyDeleteसर आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी Mobile Location पता करने की Thank You Sir
ReplyDelete