Wednesday, 23 June 2021

,

केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन और बैलेंस चेक कैसे करें

केनरा बैंक भारत के सबसे बड़े और विश्वसनीय बैंको में से एक हैं जिसने सालो से ग्राहकों का भरोसा बनाकर रखा हुआ हैं। केनरा बैंक भी हमे हर तरह की आधुनिक डिजिटल सुविधाएं प्रदान करता है। आप घर बैठे हुए केनरा बैंक बैलेंस चेक नम्बर (Canara Bank Balance Check Missed Call Number) का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हो, केनरा बैंक में मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो और केनरा बैंक कस्टमर केयर नम्बर का इस्तेमाल करके अन्य सुविधाओ का लाभ भी उठा सकते हो।

canara bank balance check missed call number

इस बात से हम सभी भली भांति परिचित हैं की बैंकिंग तकनीकी पिछले कुछ समय में काफी आगे बढ़ चुकी हैं।जहा आज से पिछले कुछ सालो पहले तक हमे छोटे से छोटे काम के लिए भी बैंक जाना पड़ता हैं वही आज-कल हम बैंक से जुड़े हुए अधिकतर काम घर बैठे हुए ही कर लेते हैं। आज के समय में लगभग सभी बैंक आधुनिक सुविधाए प्रदान करते है। आज के इस लेख में हम आपको 'केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन और बैलेंस चेक कैसे करें' (Canara Bank Balance Check No) के बारे में बात करने वाले हैं।


केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं? How to Check Canara Bank Balance Full Guide


केनरा भारत के आधुनिक बैंक्स की लिस्ट में शामिल हैं। कैनरा बैंक अपको कई तरह की डिजिटल सुविधाएं प्रदान करता हैं। आप बिना बैंक जाए भी अपना बैंक बैलेंस के बारे में पता कर सकते हो। इसके लिए आपके पास कई तरीके हैं, जिनमे से कुछ निम्न हैं:



#1 ATM के जरिये Bank Balance चेक करे : वैसे तो यह तरीका उतना तेज नही हैं लेकिन आज कल ATM हर गली में हो गये हैं। शहरो में हर एक किलोमीटर के दायरे में आपको 2-3 ATM मिल जाते हैं। आप किसी भी Bank के ATM के जरिये Bank Balance चेक कर सकते हो। यह तरीका आसान और सुरक्षित हैं।

#2 Passbook अपडेट करवाये : पहले Passbook Update करवाने का मतलब Bank में जाना और लाइन में लगना होता था। लेकिन अब तकनीकी तेज ही चुकी हैं। अब Passbook Update करने की मशीन आ गई है। बस आपको Passbook अंदर डालती होती है, और आपकी ट्रांजेक्शन डिटेल्स और बैलेंस डिटेल्स अपडेट हो जाती हैं।

#3 Mobile Banking का सहारा ले : Mobile Banking तेजी से आगे बढ़ती जा रही हैं। अन्य सभी Banks की तरह Canara Bank भी Mobile Banking की सुविधा ग्राहकों को प्रदान करती हैं। Mobile Banking का सबसे खास फायदा यह हैं की इसमे आप Internet की मदद से ही अपने Bank App के जरिये Acc Balance चेक कर सकते जो।

#4 Internet Banking : Internet Banking भी Mobile Banking की तरह डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करती हैं। Canara Bank हमे Internet Banking की सुविधा प्रदान करता हैं। Internet Banking के जरिये आप Balance चेक करने के अलावा पैसे ट्रांसफर करना, Online पेमेंट जैसे काम कर सकते हैं।

#5 Missed Call Banking : आज के समय में Balance चेक करने का सबसे आसान तरीका और सबसे तेज तरीका Missed Call Banking हैं। आप एक Missed Call देकर अपने Canara Bank Balance Check कर सकते हो।


केनरा बैंक बैलेंस चेक नम्बर मिस्ड कॉल - Canara Bank Balance Check Missed Call Number


कैनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए और अन्य सुविधाओ के लिए विभिन्न नम्बरो का प्रयोग किया जाता हैं। Canara Bank Balance Check करने के लिए आपको बस अपनी जरूरत के हिसाब से सटीक नम्बर पर Missed Call देना होगा। इन नम्बरो की लिस्ट नीचे दी गयी हैं:


  • कैनरा बैंक बैलेंस चेक नम्बर : 09015483483
  • लास्ट 5 ट्रांजेक्शन अंग्रेजी में : 09015734734
  • लास्ट 5 ट्रांजेक्शन हिंदी में : 09015613613
  • होम लोन की इंक्वायरी के लिए : 09015637637
  • कार लोन इंक्वायरी के लिए : 09015642642


इन नम्बरो के माध्यम से आप अपने बैंक के Withdrawal लायक बैलेंस की जानकारी ले सकते हो। इसके अलावा आप अन्य विभिन्न नम्बरो के जरिये Missed Call पर ही Bank से जुड़ी सुविधाओ की जानकारी उठा सकते हैं।

Note : ध्यान देने वाली बात यह हैं की आपको Canara Bank Balance Check Missed Call Number का फायदा उठाने के लिए अपने फ़ोन नम्बर को Bank में Register करवाना होगा।


केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Canara Bank Mobile Number Registration Process Explained


केनरा बैंक से जुड़ी Missed Call सुविधाओ के लिये आपको बैंक में अपना फ़ोन नंबर Register करना होगा। केनरा बैंक से मोबाइल नम्बर ऑनलाइन रजिस्टर करना मुश्किल हैं। इसके लिए आपको आपके बैंक की होम ब्रांच में जाना होगा और वहां जाकर Application Form Submit करना होगा। इसके बाद ही आपका Mobile Number आपके Bank से Connect होगा।



Missed Call के जरिये Canara Bank Balance कैसे चेक करे?

अगर आपका Mobile Number आपके बैंक अकाउंट से लिंक हैं तो आप आसानी से Missed Call के जरिये Bank बैलेंस चेक कर सकते हो। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • Canara Bank Missed Call Number 09015483483 पर काल करे।
  • थोड़ी देर में Call ऑटोमैटिकली डिसकनेक्ट हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी Message भेज कर दे दी जाएगी।

मोबाइल बैंकिंग से Canara Bank Balance Check कैसे करे?


Mobile Banking App के जरिये आप बैंक से जुड़े हुए कई तरह के काम कर सकते हो जिनमें से एक बैंक बैलेंस चेक करना भी है। मोबाइल बैंकिंग के जरिए केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे:

  • सबसे पहले आपको Canara Mobile Banking का App Download करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी Mobile बैंकिंग फैसिलिटी Activate करनी होगी। इसमे आपको अपना User ID और Password जनरेट करना होगा।
  • इसके बाद App में Log In करना होगा।
  • Log In करने के बाद आपको Hompage पर ही कई विकल्प दिखेंगे। इनमे से एक स्टेटमेंट से जुड़ा हुआ होगा, उर पर क्लिक करे।
  • इससे आपको आपके Balance की जानकारी मिल जाएगी।


इंटरनेट बैंकिंग के जरिये Canara Bank Balance Check कैसे करे?

सबसे पहले तो यह बता दे की अगर आपका अकाउंट पुराना है तो आपको बैंक जाकर Internet Banking की सुविधा एक्टिवेट करवानी होगी। अगर आप चाहे तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हो। Internet Banking के जरिये आप आसानी से निम्न Steps को फॉलो करके Canara Bank Balance चेक कर सकते हो:

  • सबसे पहले बैंक की आधिकारिक बैंकिंग वेबसाइट (canarabank.in) पर जाए।
  • Intenet Banking के लिए Log In करे।
  • Log In करते ही आपको कई तरह के विकल्प दिखेंगे।
  • ऊपर की तरफ आपको बैलेंस चेक करने का विकल्प भी दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
  • आपको यह से वर्तमान बैलेंस चेक करने के साथ लास्ट ट्रांजेक्शन के बारे में भी पता चल जाएगा।

केनरा बैंक कस्टमर केयर नम्बर क्या हैं - Canara Bank Customer Care Number

अगर आपको केनरा बैंक से जुड़ी हुई कोई भी समस्या हैं तो आप कस्टमर केयर नम्बर से उनके Staff से बात कर सकते हो और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हो। केनरा बैंक का कस्टमर केयर नम्बर 1800-425-0018 हैं। बता दे की यह एक Toll Free नंबर हैं।

उम्मीद हैं आपको हमारा Canara Bank Balance Check Process पर आधारित यह लेख पसन्द आया होगा। इस लेख में हमने 'केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करे', 'केनरा बैंक बैलेंस मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे', Canara Bank Balance Check Number, Canara Bank Customer Care Number जैसे विषयो पर बात की।

Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

9 comments:

  1. Phon number ke se link kare

    ReplyDelete
  2. Canara phon bomber lagana he

    ReplyDelete
  3. Canara phone number lagana h

    ReplyDelete
    Replies
    1. Mobile nambar register karana ha
      9050141624

      Delete
  4. 8193859510 y number apdet karana h kya app hamari koi madat kar sakte ho tell me know this is my contrect number coll me

    ReplyDelete
  5. Canara bank is a very bad bank ..and Canara bank staff is a very bad...

    ReplyDelete