Wednesday, 23 June 2021

,

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं ( टॉप 5 शानदार तरीके )

हम उस समय में जी रहे हैं जहां 5-5 साल के बच्चे भी हर महीने लाखो कमा रहे है, वह भी घर बैठे! तो फिर हम क्यों बैठे रहे? घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आज हम 'घर बैठे पैसे कैसे कमाएं' (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye) के विषय ओर बात करेंगे। इस लेख में हम Online Paise Kaise Kamaye और Mobile Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने वाले हैं।

internet se paise kaise kamaye

अपने अक्सर लोगो को कहते हुए सुना होगा की पैसा ही सब कुछ नही होता या फिर पैसे से खुशी नही खरीदी जा सकती। यह सब बाते काफी हद तक सही हैं लेकिन बिना पैसे के भी कुछ नहीं हैं। जीने के लिए खाना जरूरी है और खाने के लिए कमाना! घर बैठे कमाने के लिए कई सारे तरीके है लेकिन उनमे से सबसे बेहतर Internet से Earning करना हैं, इसके लिए आपको किसी खास Investment की जरूरत भी नहीं हैं।




आज के इस लेख में हम Internet से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बात करेंगे। वैसे तो Internet से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन उनमे से कुछ ही Trusted और Stable हैं। इसके अलावा इन तरीको से आपकी Earnings भी बढ़ती जाएगी। आज हम आपको जिन Online Earning Ways के बारे में बताने वाले हैं उसे कई लोगो की ज़िन्दगी बदली है। अगर आप उन पर मेहनत करोगे तो शायद आपकी ज़िन्दगी भी बदल सकती हैं।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? (Online Paise Kaise Kamaye)

ऑनलाइन पैसे कमाने के काफी सारे आसान तरीके हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीको के बारे में बताने वाले हैं, जिनमे आपको मन लगाकर काम करना है और थोड़ा धैर्य रखना हैं! Result मिलना अपने आप शुरू हो जाएगा। 'ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको' के बारे में जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की आपको इंटरनेट से  पैसे  कमाने के लिए किन चीजो की जरूरत पड़ेगी।

Internet से पैसे  कमाने के काम में कोई खास Investment नहीं हैं, लेकिन कुछ ऐसी चीजे हैं जो जरूरी हैं। आपके पास भी Online Earning के लिए ये चीजे होनी चाहिए:

  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन : क्योंकि हम Internet से पैसे कमाने की बात कर रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा Internet Connection होना तो जरूरी हैं। इसके लिए जरूरी नही की आप शुरुआत में ही कोई महंगा Wifi Setup लगवा लो। शुरुआत में आप अपने आस-पास अच्छी तरह से काम करने वाले 4G Network का उपयोग भी कर सकते हो।
  • स्मार्ट फ़ोन : आज के समय में Smartphone किसके पास नही होता? Smartphone की दुनिया भी Telecom Indiustry के साथ काफी बदल चुकी हैं। आज के समय में आपको काफी कम Price में ही अच्छा Smartphone मिल जाता है। अगर आप Online Earning के लिए Smartphone लेना चाहते हो तो उसके प्रोसेसर और रेम मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान दे क्योंकि Speed सबसे जरूरी चीज हैं।
  • लैपटॉप या कंप्यूटर : जब बात यहाँ Internet से लाखो रुपये कमाने की हो रही हैं तो आपके पास Laptop भी होना चाहिये। पहले ही बता दे की हम जिन तरीको के बारे मे बताने वाले हैं उनके लिये Laptop होना कोई काफी ज्यादा जरूरी नही हैं क्योंकि लोग अपने Smartphone से ही आज कल काफी सारे काम कर लेते हैं। लेकिन Laptop या कंप्यूटर होने ओर काम थोड़ा आसान हो जाता हैं।
  • Digital Wallets/ Bank Account : अगर आप Internet से पैसे कमाने की बात कर रहे हो तो आपके पास Bank Account और Digital Wallets जैसे की PayTm, PhonePe, PayPal आदि होना भी काफी जरूरी हैं। क्योंकि Online काम करके पैसे कमाने से आपको पैसे भी Online ही Transfer किये जाते हैं।
  • धैर्य : इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और काफी धैर्य रखना होगा। यह ऐसा काम हैं जिसमे आपको Results थोड़ा लेट मिलते है लेकिन काफी जबरदस्त मिलते हैं। आप अगर मेहनत से काम करो और अपनी Skills में लगातार Improvement करते रहो तो आप Internet से एक सामान्य Job के मुकाबले काफी अच्छा कमा सकते हो। लेकिन आपको धैर्य पूरा रखना होगा और लगातार काम करते रहना होगा।

इंटरनेट से पैसे कमाने के 5 तरीके - Internet Se Paise Kamane Ke Tarike

हम यह बात आपको पहले ही बता चुके हैं की Internet से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। अगर आप Social Media पर काफी ज्यादा Active रहते हो तो कई लोग आपके पास पैसे कमाने के नए नए तरीके भी लेकर आएंगे। लेकिन अधिकतर कम्पनिया Fraud रहती है और उन पर भरोसा नही करना चाहिए। हम आपको पैसे कमाने के जिन तरीको के बारे में बताने वाले हैं, वह Stable और Trusted हैं लेकिन इनमे आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी।



1. Blogging

Blogging इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतर तरीको में से एक हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी की Blogging के माध्यम से लोग लाखो ही नही बल्कि करोड़ो रुपये भी कमा रहे हैं। Blogging से अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको एक अच्छा Writer बनना पड़ेगा ताकि लोगो को आपका Written Content पसन्द आये और इससे उन्हें कुछ सीखने को मिले।

अगर आप नही जानते की 'Blogging क्या है' तो बता दे की यह एक तरह से ऑनलाइन लेख लिखना होता हैं। जिस तरह से आप एक Diary में किसी लेख को लिखते हैं उसी तरह से आप अपना एक ऑनलाइन Blog बनाकर अपने पास मौजूद Information या फिर अपने Experiences को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं।

शुरुआत में लोगो ने Blogging अपनी रुचि के लिए शुरू की। धीरे धीरे Internet पर लोग एक्टिव होने लगे और Blogs को पढ़ने लगे जब किसी क्षेत्र में लोग आने लगतार है तो वहा से आय के रास्ते भी पैदा हो जाते हैं। Blogging से आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हो जैसे की Advertisements या फिर Products Sell करना।

आज के समय में Blogging में काफी तगड़ा कॉम्पटीशन हैं। ऐसे में अगर आप अच्छा लिखते हो या फिर Readers के लिए आपके Content में Value है तभी आगे बढ़ सकोगे। Blogging से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपकी SEO, Content Marketing Strategies आदि की जानकारी भी होनी चाहिए।

अगर आपको किसी विशेष विषय पर अच्छी खासी जानकारी हैं तो आप उसके बारे में Blog लिखकर पैसा कमा सकते हो। एक Blog बनाने के लिये आपके पास कई सारे Free और Paid विकल्प होते हैं। अगर आप Professional Blog बनाना चाहते हो तो थोड़ा बहुत पैसा खर्च कर सकते हो और अगर आपको Normal Blog बनाना है तो आप Free में भी बना सकते हो।

Free और Professional दोनो ही Blogs से पैसा कमाया जा सकता हैं लेकिन अगर आप Investment के साथ अच्छे स्तर पर काम करते हो तो सफलता की सम्भावना बढ़ जाती हैं। Free और Paid दोनो ही तरह के Blog बनाने की प्रोसेस अलग अलग है। आपको Internet पर लगभग हर तरह का Blogging Releted Guide मिल जाता हैं।

Blogging से पैसे कैसे कमाते हैं?

मान लीजिये आपने एक अच्छा Blog बना लिया और आपके Blog पर Valueble Content भी हैं। अब सवाल उठता है इससे पैसे कमाने का! Blogging से पैसे कमाने के लिए आपके Blog पर अच्छा Traffic यानी की ज्यादा Readers होने चाहिए। आपके पास जितना Quality Traffic होगा आप उतनी ही बेहतर कमाई कर सकोगे।

Blog पर Traffic लाने के लिए आप Social Media Platforms और Search Engines आदि का सहारा ले सकते हो। लेकिन साधारण तौर पर सबसे अधिक कमाई Search Engine से आने वाले Traffic पर ही होती हैं।एक बार जब आपके पास अच्छा Traffic आने लग गया तो उसके बाद आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते हो:

• Google Adsense : गूगल एडसेंस एक Advertisement कम्पनी हैं जिसके जरिये आप अपने Blog से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो। क्योंकि यह कम्पनी Google की है तो भरोसा करने में कोई दिक्कत भी हैं। Google Adsense आपको आपके Traffic और Ad Clicks के हिसाब से पैसे देता हैं। बड़ी बड़ी मीडिया कम्पनी भी अपनी वेबसाइट्स पर Google Adsense का ही प्रयोग करती हैं।

• Affliate Marketing : Blog से पैसे कमाने के सबसे बेहतर तरीको में से एक Affliate Marketing भी हैं। काफी सारे Profesional Bloggers का इनकम सोर्स Affliate Marketing ही हैं। Affliate Marketing  में आप दूसरी कम्पनी के Products को बिकवाते हो और आपको उसमें कमीशन मिलता हैं। कई बार यह कमीशन 40 से 50 प्रतिशत तक रहता हैं। Amazon और Flipkart जैसी Websites भी आपको काफी अच्छा कमीशन देती हैं।

• Sell Own Product : जब आपको Blogging में अच्छा ख़ासा समय हो जाता तब Visitors आपके ऊपर Trust करने लगते हैं। एक बार जब Readers आपके ऊपर Trust करने लग जाए तो आपको और भी ज्यादा Profit मिलना शुरू हो जाता हैं। ऐसे में आप अपने Blog से जुड़े हुए विषय पर प्रोडक्ट्स जैसे की eBooks या फिर Digital Courses बना सकते हैं।

आप अपने Product की Quality के अनुसार उसकी कीमत तय कर सकते है। जब इन Products को आपके Readers खरीदते है तो आपको अच्छा Profit होता हैं। लगभग सभी प्रोफेशनल Bloggers अपने Products बेच सकते हैं।

• Sponser Blog Post : Blogging से पैसे कमाने के सबसे बेहतर तरीको में से एक Sponser Post लिखना भी हैं। Sponsored Post में आप किसी कम्पनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से Promotion करते हो और उसके लिए वह कम्पनी आपको पैसे देती हैं। अपने कई Blogs में कई कम्पनियो के Reviews वगेरह देखे होंगे, उनमे से अधिकतर Sponsored Post होते हैं। Sponsored Post में आपको आपके ब्लॉग के ट्रैफिक के हिसाब से पैसे मिलते हैं।



इन सबके अलावा भी Blog से पैसे कमाने के अन्य कई तरीके हैं जैसे की Paid Advertisements, Website Flipping, Backlinks देना, Subscription, Online Teaching आदि जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।

2. YouTube

YouTube के बारे में आज कौन नही जानता? कुछ सालो पहले लांच हुए इस Free Video Streaming Platforms से पूरी दुनिया परिचित हैं। YouTube पर आज Entertainment से लेकर Education तक हर तरह का Content मिल जाता हैं। YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video Streaming Platform हैं जिसे लोग खूब पसन्द करते हैं।

YouTube से पैसे कमाने के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। YouTube पर जो Creator Videos बनाकर Upload करते हैं उन्हें पैसे मिलते हैं। YouTube Monetization के अलावा भी अन्य कई तरीको से Creators काफी अच्छी कमाई करते हैं। YouTube ने पिछले कुछ सालो में ही कई लोगो की ज़िन्दगी बदली हैं।

अगर आप अंदाजा लगाना चाहते हैं की YouTube से कितने पैसे कमाये जाते हैं तो बता दे की लोग इससे हर महीने करोड़ो तक कमा रहे हैं। YouTube लोगो को Views के हिसाब से पैसे देता हैं। अगर आपके Views ज्यादा है आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे और अगर आपके Views कम हैं तो आपको कम पैसे मिलेंगे।

इसके अलावा YouTube से मिलने वाले पैसे ऑडियंस पर भी डिपेंड करते है। अगर आपकी Audience भारत, पाकिस्तान या नेपाल जैसे देश की हैं तो आपको थोड़े कम पैसे मिलेंगे लेकिन अगर लोग America, UK, Canada जैसे देशो से आपकी वीडियोस देख रहे हैं तो आपको अधिक पैसे मिलेंगे।

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक YouTube Channel बनाना होगा। इसके लिए पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस केटेगिरी पर Video बनाना चाहते हो। अगर आप YouTube की ही करियर के रूप में देखते हो तो अपनी Videos की Quality पर ध्यान रखे और यह सुनिश्चित करे की आपकी Videos लोगो के लिए कोई मूल्य रखती है या नही! YouTube भी Quality Content वाले लोगो को ज्यादा प्रमोट करता हैं।

YouTube Channel से पैसे कैसे कमाते हैं?

YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक नही बल्कि कई तरीके होते हैं। YouTube Channel से पैसे कमाने के लिये सबसे पहले आपके पास अच्छे खासे Subscribers और अच्छे Views होने चाहिए। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखे की आपकी Videos यूट्यूब की कम्युनिटी नियमो का उल्लंघन नही करे।

जब एक बार YouTube में आपका Channel Grow करने लगता हैं, तो आप इन तरीको से काफी बेहतर कमाई कर सकते हो:

1. YouTube Ads : आपको बता दे की YouTube भी Google का ही प्रोडक्ट हैं। जिस तरह से आप अपने Blog पर गूगल एडसेंस के एड्स लगा सकते हो उसी तरह से आप अपनी YouTube Videos पर भी एड्स लगा सकते हो। YouTube Videos पर Ads लगाने के लिए आपके Channel पर कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर्स और 4000 Hours Watch Time पूरा होना चाहिए।

यह टारगेट पूरा होने के बाद आप अपमी Channel पर Ads शुरू कर सकते हैं यानी की Channel को Monetize कर सकते हो। जब आपका Channel Monetize हो जाता हैं तो आपकी Videos की शुरुआत में और बीच में Ads आने लगते हैं जिसके आपको पैसे मिलते हैं।

कई बार जब आपकी Videos यूट्यूब की किसी कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उलंघन कर देती हैं तो आपकी उस Video को Demonetize कर दिया जाता है जिससे की उस पर Views तो आते है लेकिन उससे आपको पैसे नही मिलते।

2. Sponsored Videos : जब आपका Channel Grow करने लगता हैं तो आपके पास अपने आप Brands आते है और आपकी Videos को Sponsor करते है। अगर आप Quality Videos बनाते हो तो आपको कम Subscribers में भी आसानी से Sponsorship मिल जाती हैं। इस तरह की Videos में आपको Brands का Promotion करना होता है और Brand आपको पैसे देता हैं।

3. Live Stream : जब आप आने YouTube Channel पर Live Stream करते हो तो उस Live Stream में फैंस आपको Donate कर सकते हैं और इससे काफी सारे YouTubers लाखो रुपये भी कमा रहे हैं। भारत में भी काफी सारे बड़े गेमिंग चैनल जैसे की Dynamo, CarryisLive और Mortal वगेरह हैं जिनका Income Source यही हैं।

4. Membership : YouTube अब Subscribers को Channel Membership खरीदने का विकल्प भी देता हैं जिससे की उन्हें चैनल से जुड़े हुए थोड़े एडवांस फीचर्स जैसे की Special Steaker, Live Stream में Highlight होना आदि मिल जाते हैं। इस मेम्बरशिप में से YouTube अपना हिस्सा काट कर बाकी सारे Creators को देती हैं। इससे क्रिएटर काफी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।

3. Affiliate Marketing

इंटरनेट से अधिक पैसे कमाने के सबसे बेहतर तरीको में से एक Affliate Marketing भी हैं। Affliate Marketing में आपको ऑनलाइन समान बिकवाना होता हैं। अगर आप लोगो को कन्वेंस करने में अच्छे हो तो आप Affliate Marketing से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो। Affliate Marketing में आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मौजूद प्रोडक्ट्स बिकवाने होते हैं।

अगर आप नही जानते की Affliate Marketing तो क्या होती है तो चलिए पहले आपको इसके बारे में बताते हैं। दरअसल आज के समय में हमारे पास किसी भी प्रोडक्ट को लेकर कई विकल्प होते हैं। ऐसे में कम्पनियो के बीच काफी तगड़ा कॉम्पटीशन हैं। कम्पनिया चाहती हैं की उनका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिके।

अपने Products को बिकवाने के लिए कमानिया के तरह के तरीके जैसे की Advertisements, Discounts वगैरह अपनाती हैं। ऐसा ही एक तरीका Affliate Marketing भी हैं। Affliate Marketing में Marketers कम्पनी के Products को बिकवाते है और बदले में कम्पनिया उन्हें Profit का कुछ हिस्सा देती हैं। Amazon और Flipkart जैसी कम्पनिया भी अपने Products को बिकवाने पर कमीशन देती हैं।

Affliate Marketing एक तरह से लोगो के हाथो Product बिकवाने का प्रोग्राम हैं जिसे Join करके कोई भी पैसे कमा सकता हैं। एक Marketer को आप LIC Agent की तरह समझ सकते हो जो Product बिकवाता है और उसे पैसे मिलते हैं। Affliate Marketing में सारा काम Online होता हैं।

Affliate Marketing से पैसे कैसे कमाते हैं?

Affliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई Affliate प्रोग्राम का चुनाव करना होता हैं। उसके बाद आपको उस Affliate प्रोग्राम ओर अकाउंट बनाना होता हैं। मुख्यतः Affliate प्रोग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कोई Website, कोई YouTube Channel या कोई Platform होना चाहिए जिसके जरिये आप Products प्रमोट करो। इससे आपका अकाउंट अप्रूव होने में आसानी होती हैं।

जब आपका Affliate अकाउंट अप्रूव हो जाता हैं उसके बाद आपको उन Products को चुनना होता हैं जिन्हें आप बेचना चाहते हो। ज्यादा Sales के लिए उन Products को चुने जिनसे ग्राहकों को भी फायदा हो रहा हो। इसके बाद आपको उन Products की Affliate Link तैयार करनी होती हैं। यही Links आपको पैसे कमाने में मदद करेगी।

जब भी कोई व्यक्ति आपकी Affliate Link से कोई Product खरीदता है तो उससे आपको कुछ कमीशन मिलता हैं। Affliate Marketing में Product बिकवाने की कोई Limit नही होती यानी की आप जितने Products बिक़वाएँगे उतना पैसा कमा सकते हैं। आप Social Media, YouTube Channel या फिर Blogs का सहारा लेकर अधिक से अधिक Products बिकवा सकते गई और जबरदस्त कमाई कर सकते हैं।

4. Fiverr

Fiverr पैसे कमाने का कोई तरीका नही हैं, बल्कि यह एक Platform है जहा पर अपनी Skills की मदद से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। Fiverr एक International Freelancing Platform हैं जहा पर आप अपनी Digital Skills के लिए ग्राहक प्राप्त कर सकते हो।

सरल भाषा में Fiverr को समझ जाए तो Fiverr पर जाकर आप लोगो को अपनी Skills के बारे में बता सकते हो। आपके पास ग्राहक आते है और आपको काम देते हैं। आप उनका काम पूरा करते हो और आपको पैसे मिल जाते हैं। ग्राहक आपको आपके काम के लिए जितनी अच्छी Ratings देता है आप उतनी ही तेजी से Grow करते हो और आपके पास ज्यादा ग्राहक आने लगते हैं।

Fiverr आप अपनी किसी भी तरह की Skill जैसे की Photo Editing, Video Editing, Data Entry, Content Writing, Graphics Designing, Website Designing, Search Engine Optimization आदि के जरिये पैसे कमा सकते हो। Fiverr में आप अपनी Skills की कीमत अपने हिसाब से सेट कर सकते हो जिसकी शुरुआत $5 से होती हैं।

Fiverr से पैसे कैसे कमाते हैं?

Fiverr से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Fiverr पर अकाउंट बनाना होगा। Fiverr पर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी Profile और Payments डिटेल्स को सटीक रूप से भरना होगा। इसके बाद आपको Gig तैयार करनी होगी। Gig एक तरह से ग्राहकों को आपके बारे में बताती हैं।

Gig में आपको Detail में यह बताना होगा की आप क्या कर सकते हो जैसे की अगर आप Data Entry करते हो तो आपको उसके बारे में डिटेल में लिखना होगा। Gig इस तरह से तैयार करे की लोग आपको ढूंढ सके। Gig तैयार करने के बाद अपने पहले Order का इंतजार करे। जब आपका पहला ग्राहक आये तो उसे समय पर और क्वालिटी के साथ काम करके दे।

आप जितने अच्छे तरीको से अपने ग्राहकों को ट्रीट करोगे आपको उतना ही Benefit होगा। आपको अच्छी Ratings मिलेगी जिससे की ज्याद Orders आएंगे और जिन ग्राहकों के लिए आप काम करोगे वह भी आपको बार बार आर्डर देंगे।

5. Online Tution

अगर आपको लगता हैं की आप भी Students को ट्यूशन पढा सकते हो तो यह आपके लिए एक प्रॉफिटेबल सौदा साबित हो सकता हैं। आज के समय में तकनीकी इतनी उन्नत हो चुकी हैं की जरूरी नहीं हैं की आपको Students को ट्यूशन पढाने के लिए आपको पहले क्लासरूम के किराये का खर्चा भरना पड़े या अन्य अरेंजमेंट करनी पडें। आप ऑनलाइन भी ट्यूशन दे सकते हो।

आज के समय में काफी सारे ऐसे प्लेटफार्म हैं जहा आप Students को पढाकर अच्छे पैसे कमा सकते हो। अगर आप Tution नही पढाना चाहते तो आप अपना Course तैयार करके उसे ऑनलाइन भी बेच सकते हो। ऑनलाइन ट्यूशन पढाने में आपको Students को चीजे समझनी होती है और उनके Doubts क्लियर करने होते हैं। आप जितनी अच्छी तरह से उन्हें ट्रीट करोगे आपके Students की संख्या उतनी ही बढ़ती जाएगी।

Online Tution पढाकर पैसे कैसे कमाए?

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ के के लिए आपको सबसे पहले इसके लिए खुद को तैयार करना होगा। जैसे की सही इक्विपमेंट्स खरीदना, कैमरा फेस करने के लिए तैयार रहना, ऑनलाइन प्रेजेंटेशन तैयार करना आदि। जब आपको लगे की आप तैयार हो उसके बाद आपको एक सही Platform जा चुनाव करना होगा, आप अपने Comfort के अनुसार किसी भी बेहतर Platform का चुनाव कर सकते हो।

भारत में ऑनलाइन ट्यूशन पढने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म :

1. Byju's
2. Vedantu
3. Unacademy
4. TeachingCare

(Note : अगर आप ज्यादा लोगो तक पहुचना चाहते हो तो YouTube भी एक बेहतर विकल्प हैं)

प्लेटफार्म के चुनाव के बाद आप इनमे से किसी भी पर भी प्रोसेशनल के तौर पर अकाउंट बनाएं और Students को पढाना शुरू करे। धीरे धीरे आपके Students की संख्या बढ़ती जाएगी और उसके साथ आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। इस फील्ड में आपकी कमाई आपकी Skills पर डिपेंड करती हैं। आप Students को जितना Satisfy करोगे आपकी कमाई भी उतनी ही बेहतर रहेगी।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए - Mobile Se Paise Kaise Kamaye in Hindi (Online Paise Kaise Kamaye Apps)

हमने इस लेख में ऊपर आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के स्टेबल और बेहतर तरीको के बारे में बताया हैं। ऊपर बताये गए तरीको में आपके लिए Mobile से ज्यादा काम करना मुश्किल होगा। इसके अलावा आपको मेहनत भी काफी ज्यादा करनी होगी। लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी है जिनसे आप केवल अपने Smartphone की मदद से पैसे कमा सकते हो, वह भी बड़े आसानी से।

दरअसल आज के समय में ऐसे काफी सारे Apps प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे अच्छा खास पैसा Earn कर सकते हो। तो चलिए Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye Apps के बारे में जाएँ हैं।

TaskBucks : TaskBucks प्ले स्टोर पर उपलब्ध सबसे पुराने और विश्वसनीय पैसे कमाने वाले Apps की लिस्ट में शामिल हैं। Taksbucks के बारे में सबसे खास बात यह हैं की आप इससे कमाए हुए पैसो को इंस्टेंट PayTm में Withdraw कर सकते हो यानी की इंतजार करने की जरूरत नहीं। Taskbucks से आप Apps डाउनलोड करके, Surveys करके, News पढ़के, News और Ads देखकर पैसे कमा सकते हो।

Pockey Money : Pocket Money App भी प्ले स्टोर पर कई सालो से हैं। यह App भी एक विश्वसनीय App हैं। इस App से मैं खुद भी काफी बार पैसे Withdraw कर चुका हैं। इस App से पैसे कमाने के लिए आपको Ads देखने होंगे और Recommended Apps को डाउनलोड करना होगा।

• Mall91 : आप सभी MLM Based Earning Apps के बारे में तो जानते ही होंगे। इस तरह के Apps में आपको अपनी एक Team बनानी होती हैं। जब आपकी Team Active रहती हैं तो आपको Income होती रहती हैं। MLM Apps से लोगो ने लाखो रुपये भी कमाए हैं। Mall91 भी एक ऐसा ही App हैं। इस Appमें आपको प्रत्येक Refer के 6 रुपये भी मिलते हैं। Mall91 में कमाया हुआ पैसा आप सीधा PayTm में Withdraw कर सकते हो।

• Roz Dhan : Roz Dhan एक News App हैं। इस App में आप News पढ़कर और App को Refer करके पैसे कमा सकते हो। Roz Dhan में कमाया हुआ पैसा सीधा PayTm या Bank में Redeem किया जा सकता हैं। ज्यादा पैसा कमाने के लिए इस App को Refer किया है सकता हैं।

• Cashboss : Cashboss भी एक काफी पुराण Earning App हैं। इस App को भारत में करीब 10 लाख लोग उपयोग करते हैं। Cashboss में पैसे कमाने के लिए आपको Videos देखना, Ads देखना, Apps Download करना जैसे तरीके मिलते हैं। अगर आप Cashboss को अपने दोस्तो को Refer करते हो तो और भी अच्छी Income जनरेट कर सकते हो।



उम्मीद हैं की आपको Online Paise Kaise Kamaye के विषय पर आधारित यह लेख पसन्द आया होगा। इस लेख में हमने Mobile Se Paise Kaise Kamaye, Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye और Online Paise Kamane Ke Tarike जैसे विषयो पर बात की। अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल हैं तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं। ऐसी अन्य रोचक लेख प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

2 comments:

  1. Pendamic ki vajah se ham sabhi ko aise hi rasto ki talash hai.

    ReplyDelete