UBI Balance Enquiry No - इस पोस्ट में
यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे में बताया गया है जिन खाता
धारकों का बैंक खाता यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में है वो निचे दिए गये
Union Bank Miss Call No पर कॉल करके घर बैठे बैलेंस इन्क्वारी कर सकते
हैं | Union Bank Account Balance Check कैसे करते हैं यह जानने के लिए
इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़िए |
यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वायरी नंबर - UBI Balance Enquiry Number 2020
Union bank भारत का बहुत लोकप्रिय सरकारी बैंक है | देशभर में इस बैंक की 4000
से भी अधिक शाखाएं हैं यदि आपका बैंक खाता भी Union bank of india (UBI) में और
आप भी जानना चाहते हैं कि Union bank balance enquiry number क्या है
तथा union bank balance check सिर्फ एक missed call की मदद से कैसे कर
सकते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से
विस्तार से जानते हैं कि union bank balance enquiry number क्या है एवं
union bank का balance कैसे check करें |
Union Bank Balance Enqiry Number के फायदे
दोस्तों Union bank balance enquiry number के बहुत से फायदे है आइये हम आपको
कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बता रहे हैं
- इस Number की मदद से आप घर बैठे union bank balance enquiry कर पायेंगे
- आपको ATM नहीं जाना होगा एवं बैंक में लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी
- चूंकि सिर्फ एक Missed call से balance enquiry कर पायेंगे इसीलिए समय की बचत होगी
- यह तरीका बिलकुल सुरक्षित है अर्थात आपका खाता है तो सिर्फ आप ही Balance enquiry कर पायेंगे
- किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस मिस कॉल से कैसे पता करें
- किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
- किसी भी मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें
Miss Call से Union Bank का Balance कैसे Check करें
यदि आपका Union bank में खाता है और आप union bank balance check करना
चाहते हैं तो कोई ख़ास requirement नहीं है बस इसके लिए जिस Mobile number से आप
balance enquiry करना चाहते हैं वह number आपके खाते से link होना चाहिए |
दोस्तों जैंसा कि हमने आपको बताया कि आप सिर्फ 1 miss call की मदद से
union bank balance enquiry कर सकते हैं
Union bank balance miss call number -
09223008586
यदि आप Miss call की मदद से union bank balance check करना है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये
- सबसे पहले आपको अपने bank में registered mobile number से 09223008586 पर miss call करना है
- Miss call करने के बाद आपको बैंक की तरफ से एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके balance की जानकारी आपको मिल जायेगी
- यदि आपका Mobile number bank account से link नहीं है तो आप अपनी नजदीकी UBI branch visit कर सिर्फ एक form fill कर आसानी से अपना mobile number union bank account से link करा सकते हैं |
दोस्तों जैंसा कि हमने इस आर्टिकल में जाना कि Union bank balance enquiry number क्या है तथा इसकी मदद से union bank balance check कैसे कर सकते हैं वो भी सिर्फ एक misscall की मदद से.उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तथा इससे आपको काफी मदद भी मिली होगी यदि आपका खाता Union bank में है तो आप भी घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं हमारे इस आर्टिकल से आपकी ज़रा सी भी मदद हुई हो तो कृपया हमारे आर्टिकल को सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इसका लाभ ले सकें तथा उनकी भी मदद हो | यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं |
0 comments:
Post a Comment