PNB Balance Check - इस पोस्ट में हम आपको
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका बता रहे है अगर आपका बैंक
खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत हेल्पफुल रहेगी | इस
पोस्ट में हमने PNB बैंक के खाताधारकों के लिए
Punjab National Bank Balance Check Number दिया है जिसकी मदद से आप घर
बैठे अपने अकाउंट का
बैलेंस चेक
कर सकते हैं | इस पोस्ट में PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका भी
बताया गया है |
दोस्तों PNB अर्थात Punjab National Bank वर्तमान में भारत का काफी बड़ा बैंक
है | दुसरे बैंकों की तरह PNB भी अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए तथा उनके
Banking Operations के लिए हमेशा नई-नई तकनीकों पर कार्य कर बेहतर विकल्प
उपलब्ध कराने की कोशिशें करता रहा है | यदि आप PNB account holder हैं और अपना
Account Balance Check
करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और बेहतरीन तरीके बताने
वाले हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही PNB Balance Check कर पायेंगे
|
घर बैठे PNB Bank Balance Check करने हेतु Requirements
दोस्तों वैसे तो सामान्यतः आप Bank जाकर, Passbook Print करवाकर अथवा ATM की
सहायता से अपने PNB Bank
Account का Balance Check
कर सकते हैं लेकिन यदि आप ये सुविधा घर बैठे अथवा कहीं पर भी पाना चाहते हैं तो
इसके लिए सबसे जरूरी है आपके खाते से आपका Mobile Number Registered होना चाहिए
|
PNB में Mobile Number Register कैंसे करें
यदि आपका Mobile number आपके PNB bank account में registered नहीं है तो सबसे
पहले तो आपको अपना mobile number खाते में register कराना होगा तब ही आप घर
बैठे Punjab National Bank Balance Check करने की सुविधा का फायदा ले सकेंगे |
और यदि आपके PNB bank account में पहले से mobile number registered है तो इन
steps को छोड़कर आगे का आर्टिकल पढ़ें |
आप अपने PNB bank account में इन तरीकों से अपना mobile number register कर
सकतेहैं -
#1. By ATM
यदि आप ATM machine की मदद से अपना mobile number PNB account में register
करना चाहते हैं तो ये steps follow करें -
- सबसे पहले अपने नजदीकी PNB ATM machine में visit करें
- ATM machine में अपना PNB debit card swipe करें
- अपना Pin number enter करें
- दिए गए Options में से ‘Register Mobile Number’ option select करें
- इसके बाद अपना 10 अंको का Mobile number enter कर confirm button दबाएँ
#2. By Net Banking
यदि आपके पास PNB bank की net banking service है तो आप निम्न steps follow
करके net banking की मदद से PNB bank account में अपना mobile number register
कर सकते हैं -
- सबसे पहले PNB Net Banking link में visit करें
- इसके बाद आपका Retail / Corporate में से आपकी जो भी net banking है वह option select करें
- User id एवं password की मदद से login करें
- इसके बाद Profile option में click करें
- यहाँ से Personal details option में click करें
- फिर Change mobile number option में click करें
- अब यहाँ अपना 10 अंको का Mobile number enter कर submit करें
#3. By Branch
यदि आपके पास Debit card अथवा net banking दोनों facility उपलब्ध नहीं है तो
आप सीधे PNB branch से भी PNB bank account में अपना mobile number register
करा सकते हैं | Branch से PNB bank account में mobile number register कराने
के लिए नीचे दिए हुए steps follow करें
- सबसे पहले अपनी PNB bank branch visit करें जहाँ पर आपका खाता है
- इसके बाद वहां से Personal details update form लें
- उस Form में मांगी गयी जानकारियां भरें, उसमें mobile number का भी Option होगा उसे भी जरूर fill करें
- Form के साथ aadhaar card copy attach करें और form को submit कर देवें
- Form submit करने के 24 घंटों के भीतर आपके PNB bank account में mobile number register हो जाएगा
Punjab National Bank Balance Check कैंसे करें
आइये हम PNB bank account balance check करने के आसान तरीकों के बारे
में जानते हैं जिनकी मदद से आप कहीं भी कभी भी अपने
PNB Balance Check कर पायेंगे
#1. Missed Call Number
Missed call से पंजाब नेशनल बैंक खाते का बैलेंस देखने के लिए नीचे दिए हुए
numbers में से किसी भी एक number पर missed call करें
PNB Balance Check Number
OR
#2. SMS Banking
SMS banking के जरिये भी आप अपने PNB bank account balance check कर सकते हैं
इसके लिए नीचे दिया तरीका follow करें -
BAL<space>16 Digit Bank Account Number type करें और अपने registered
mobile number से 5607040 number पर send कर दें
#3. By USSD Code
PNB USSD code की मदद से भी खाते का बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है इसके
लिएआप अपने Registered mobile number से *99*42# dial करें इसके बाद आपके सामने
कुछ विकल्प आयेंगे जिनके लिए आपको Number enter करना होगा जैसे
- Check Balance
- Mini Statement
#4. By Mobile Apps
PNB के mobile apps भी हैं जिनकी मदद से भी आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते
हैं इसकेअलावा इन Apps में बहुत सी facilities मिल जाती हैं | इन App में आप
register कर सकते हैं तथा net banking की मदद से भी login कर सकते हैं | ये हैं
PNB mobile apps -
- PNB One
- PNB mPassbook
Net banking की मदद से PNB Balance Check करने के लिए PNB net banking
में login करें | Login होने के बाद Dashboard में आपको Check account balance
option मिलेगा जहाँ परआसानी से आप अपना
Punjab National Bank Balance Check कर सकते हैं
PNB Toll Free Number
यदि आपको PNB से related कोई अन्य जानकारी भी प्राप्त करना है तो आप नीचे दिए
हुए tollfree number के माध्यम से भी पता कर सकते हैं
PNB Toll Free Number : 1800 180 2222
दोस्तों, उम्मीद करते हैं आपको यह PNB Balance Check वाला आर्टिकल पसंद
आया होगा इस आर्टिकल में हमने आपको बहुत से तरीके बताएं हैं जिनकी मदद से आप
Punjab National Bank Balance Check कहीं भी कभी भी कर सकते हैं | आप
इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको सरल लगे अथवा आपके लिए
सुविधाजनक हो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें ताकि अन्य PNB
account holders कीमदद हो सके तथा वे भी इन तरीकों को जान सकें | इस आर्टिकल
में जो PNB बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका बताया
गया है वो आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताएं |
जगाराम
ReplyDelete