Wednesday, 23 June 2021

,

बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी नंबर ( BOI Balance Enquiry )

बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी नंबर - दोस्तों Bank of india भारत का बहुत पुराना बैंक है इसकी स्थापना वर्ष 1906 में की गयी थी | इसकी पूरे भारत में 5000 से भी ज्यादा branches हैं तथा 3000 से ज्यादा ATM हैं | Bank of india govt. sector का इकलौता ऐसा बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को बहुत सारी services उपलब्ध कराता है |

boi balance enquiry


हमें किसी भी Bank की balance enquiry करने के लिए सामान्यतः बैंक या ATM जाना होता है अथवा passbook print कराना होता है जिसके लिए लम्बी लाइन में लगना होता है तथा इसमें समय भी काफी लगता है |




वहीँ Bank of India आपको call, sms, net banking, application, ussd, ATM तथा passbook आदि के माध्यम से balance enquiry की सुविधा उपलब्ध कराता है. इनमें से बहुत से तरीको के माध्यम से आप 24*7 घंटे कभी भी अपने bank of india account की balance enquiry कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको Bank of india balance enquiry के लगभग सारे तरीके बताएँगे जिनमें से आपको जो भी तरीका आसान लगे उसकी मदद से आप आसानी से bank of india balance enquiry कर पायेंगे.

Bank of India Account में Mobile Number Register कैंसे करें


दोस्तों हम आपको बता दें कि यदि आप Call, sms, app, ussd अथवा net banking की मदद से अपने bank of india account की balance enquiry करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका mobile number आपके bank of india account से registered होना आवश्यक है.
यदि आपका Mobile number आपके बैंक खाते में registered नहीं है तो register करने के लिए आप वह bank of india branch visit करें जहाँ पर आपका खाता है. वहां से आपको एक Form लेना होगा जिससे mobile number register तथा update होता है. उस Form में आप आवश्यक जानकारियाँ fill करके जमा कर दें.
Form submit करने के 24 घंटों के भीतर आपके बैंक खाते से आपका mobile number registered हो जाएगा.

Bank of India Balance Enquiry कैंसे करें


दोस्तों जैंसा कि हमने आपको बताया कि Bank of india balance enquiry करने के बहुत से तरीके उपलब्ध हैं. तो चलिए बारी बारी से सभी तरीकों के बारे में जानते हैं -

#1. By Call

दोस्तों हम यहाँ पर आपको Bank of india balance enquiry number उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी मदद से आप सिर्फ एक missed call की मदद से balance enquiry कर पायेंगे. Bank of India Balance Enquiry Number -







आपको इस number पर अपने registered mobile number से call करना होगा. Call करने के बाद एक से दो ring जाते ही call automatic cut हो जाएगा.
इसके बाद आपको एक Message प्राप्त होगा जिसमें आपको आपके खाते का balance दिखा दिया जाएगा. इस तरह से आप Bank of india balance enquiry सिर्फ एक call के माध्यम से कर सकते हैं.

#2. By SMS

सिर्फ एक bank of india balance enquiry message send करके भी की जा सकती है. लेकिन इसके लिए आपके पास Mobile banking का होना आवश्यक है. यदि आपके पास Mobile banking सुविधा नहीं है तो इसके लिए आपको Bank of india की official website में visit करना होगा. वहां पर Internet banking में login कर mobile banking option की मदद से इस service को enable कर पायेंगे.
जब आपको Mobile banking facility उपलब्ध कराई जाती है तो आपको उसके लिए 4 digit का pin set करना होता है.
SMS के द्वारा bank of india balance check करने के लिए BAL XXXX लिखकर 9810558585 पर message करें. यहाँ पर XXXX की जगह आपको अपना 4 अंकों का mobile banking pin लिखना होगा. ये आप Primary account के लिए कर सकते हैं.
वहीँ यदि आपके एक से ज्यादा खाते हैं तो आपको Non-primary account के लिए BAL XXXX <Account Number> लिखकर 9810558585 में message करना होगा.

#3. By App

Bank of india के बहुत से mobile banking app हैं जिनकी मदद से भी BOI balance enquiry की जा सकती है. Bank of india के तीन मुख्य apps हैं BOI BTM, BOI StarToken तथा BOI StarGlobal.
इनमें से किसी भी App के माध्यम से BOI balance enquiry करने के लिए आपको simply mobile banking ID तथा password की मदद से login करना होगा. Login करने के बाद आप आसानी से अपना bank of india balance check कर पायेंगे.

#4. By Net Banking

Bank of india अपने customers को net banking facility भी available कराता है. यदि आपके पास BOI net banking उपलब्ध है तो bank of india की official website में net banking user id तथा password की मदद से login कर आसानी से अपना BOI balance check कर सकते हैं साथ ही net banking की अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं.

#5. By USSD Code

USSD code की मदद से BOI balance enquiry करने के लिए आपको simply अपने mobile के dialer pad में *99*47# type करें और अपने registered mobile number से call करें. Call करने के बाद आपको कुछ options show होंगे. इनमें से Balance check option select कर आप आसानी से अपना bank of india खाते का balance check कर पायेंगे.

#6. By Passbook





चूंकि सभी बैंक अपने खाताधारियों को पासबुक उपलब्ध कराते हैं. आपका BOI bank account है तो आपके पास भी इसकी पासबुक उपलब्ध होगी. Passbook की मदद से balance enquiry करने के लिए आपको अपनी नजदीकी BOI branch visit करके अपनी passbook print कराना होगा. पासबुक प्रिंट होने के बाद आप पासबुक में आसानी से अपना Bank of India balance check कर पायेंगे.
यदि आपका Mobile number आपके BOI खाते में registered नहीं है तो भी आप passbook print सुविधा के माध्यम से balance enquiry कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको bank visit करना होगा तथा सिर्फ bank के working time में ही इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है जबकि बाकि अन्य तरीकों से घर बैठे कुछ सेकंडों में ही आप BOI balance check कर पायेंगे.

Bank of India Customer Care Toll Free Number


Bank of india customer care toll free number के माध्यम से balance enquiry के साथ अन्य alerts तथा services भी उपलब्ध कराई जाती हैं. इस Toll free helpline number के माध्यम से आप अपने BOI account से सम्बंधित अन्य समस्याओं का समाधान भी ले सकते हैं. साथ ही इसकी मदद से आप अपने Offline तथा online transaction से सम्बंधित जानकारी भी ले सकते हैं.
BOI Customer Care Toll Free Number -



तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस इन्क्वारी नंबर ( BOI Balance Enquiry ) | अगर आपको इस पोस्ट से Bank of india balance enquiry करने में मदद मिली हो तो निचे कमेन्ट करके जरुर बताएं | पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

0 comments:

Post a Comment