Wednesday, 23 June 2021

,

घर बैठे ऐसे चेक करें इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस

अलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बैंको में से एक हैं। Allahabad UP Gramin Bank की स्थापना 2 मार्च 2010 को हुई थी और 10 सालो में ही इस बैंक के लाखो कस्टमर बन चुके हैं। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश का प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक है जो 11 जिलो में फैला हुआ हैं। अगर आपका भी इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में अकाउंट है तो आपको Allahabad Gramin Bank Toll Free Number और Allahabad Gramin Balance Check Online Process के बारे में पता होना चाहिए।

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस

आज के समय में अगर किसी व्यक्ति के लिए कोई चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है तो वह हैं समय! तकनीकी के विकास से काफी सारे फायदे हुए हैं और उनमें से एक बड़ा फायदा समय की बचत भी है। तकनीकी की मदद से हम काफी सारी चीजों में अपने कई घंटों की बचत कर लेते हैं। जहां आज से कुछ साल पहले तक हमें Bank Account Balance Inquiry के लिए बैंक जाना पड़ता था तो फिर ATM के आने के बाद वह समस्या टल गयी। अब तो ATM भी जाने की जरूरत नही हैं! क्योंकि हम अपने Mobile की मदद से किसी भी जगह से Bank Balance Inquiry कर सकते हैं।





जरुर पढ़िए  - दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

आज के समय में सभी Banks ने घर बैठे हुए Bank Balance Inquiry करने की कई सुविधाये दे दी हैं। अगर आपका Allahabad Bank में Account है तब भी आप Allahabad UP Gramin Bank Toll Free Number या फिर Allahabad UP Gramin Bank Balance Online Check Process के जरिये अपने बैंक Account का बैलेंस चेक कर सकते हो। आज के इस लेख में हम आपको Allahabad UP Gramin Bank Balance Inquiry Number और Allahabad UP Gramin Bank Customer Care Number के बारे मे बताने वाले हैं।


घर बैठे Allahabad UP Gramin Bank Balance Check कैसे करे?


आज के समय में आप लगभग सभी Bank का Account Balance घर बैठे हुए चेक कर सकते हैं। इसके लिए बैंक कई तरह के Online और Offline विकल्प देता हैं। अगर आपका एकाउंट इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में है तो भी आप अपना Bank Balance Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक द्वारा निम्न विकल्प दिए गए हैं:

#1. SMS के जरिये बैंक बैलेंस चेक करे: अगर इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में आपका बैंक अकाउंट है तो आप घर बैठे हुए SMS के जरिए भी अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं। मैसेज के जरिए अपना बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इस सुविधा के लिए अपना नंबर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद आप एसएमएस के जरिए कि अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकोगे, इस मेथड की पूरी प्रोसेस नीचे बताई गयी हैं।

#2. Toll Free Number पर कॉल करके बैलेंस चैक करे :  इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के द्वारा दी गई सुविधाओं में से एक बैंक का टोल फ्री नंबर भी है। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन करके आप अपने बैंक अकाउंट की सुविधाएं तो जा नहीं सकते हैं और इसके अलावा अन्य कई Free सुविधाओं का फायदा भी उठा सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बैलेंस चेक करने में आपको किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता। इस प्रोसेस के बारे में भी हमने नीचे एक्सप्लेनेशन दी हैं।


जरुर पढ़िए  - MPIN क्या है ? सरल भाषा में समझिये MPIN कैसे मिलता है

#3. Cointab App का इस्तेमाल करे : Cointab App एक जबरदस्त बैंकिंग एप्लीकेशन हैं। इस App के जरिये आप Allahabad UP Gramin Bank Online Balance Inquiry के अलावा अन्य कई Banks के Bank Account की बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हो। Cointab App एंड्राइड और IOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध हैं और इसे 10 लाख से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इस App में Registration करके आप अपने Bank Account से जुड़ी कई सुविधाओ का लाभ उठा सकते हो।

#4. Internet Banking का सहारा ले : आज के समय में लगभग सभी बैंक Internet Banking की सुविधा देते हैं। जो Bank न दे उससे दूर ही रहना बेहतर हैं। बैलेंस इंक्वायरी जैसे कामो के अलावा Internet Banking से अन्य कई काम किये जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए पहले App को Bank Branch में जाकर Internet Banking की सुविधा एक्टिवेट करवानी होगी।

#5. ATM के द्वारा Balance चेक करे : खैर, ATM वाला मेथड वैसे तो Instant Methods में शामिल नही हैं लेकिन यह एक तेज तरीका हैं। आज के समय में हमारे आस-पास इतनी ATM मशीने हैं की हम जब चाहें तब अपना Debit Card (ATM Card) ले जाकर कुछ मिनटो में ही बैलेंस चेक कर सकते है। अतः अगर आप अन्य तरीको के साथ Comfortable नही तो आप ATM के द्वारा Balance चेक कर सकते हो।


इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक एकाउंट बैलेंस Missed Call देकर कैसे चेक करे


जिन लोगो का अलाहाबाद UP ग्रामीण बैंक में अकाउंट हैं वह आसानी से Missed Call देकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें निम्न Steps फॉलो करने होंगे:

Note : सबसे पहले Branch में जाए और Missed Call Service के लिए अपना Number Activate करवाये। साथ में Bank Passbook और ID Proof ले जाना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद कन्फर्मेशन के लिए आपको एक SMS भेज दिया जाएगा।

  • अपने Registered Mobile Number से 9224150150 पर कॉल करे।
  • कुछ Ring जाने के बाद फ़ोन Disconnect कर दे।
  • अब कुछ टाइम इंतजार करे और अपना Message Box देखे।
  • आपको एक मेसेज के द्वारा एकाउंट बैलेंस का स्टेटस बता दिया जाएगा।

खास बात यह हैं की यह Service फ्री है और फ़ास्ट हैं। इसका Use आप कभी भी और कही भी कर सकते हो।


Allahabad UP Gramin Bank Toll Free Number


अगर आप इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हो तो इसके लिए आप उनके Toll Free Number का सहारा ले सकते हो।

Allahabad Up Gramin Bank Toll Free Number :





18001805667

ये नम्बर पर Call करने के बाद आपकी Confirmation की जाएगी। इसके बाद आप अपना Bank Balance जान सकोगे। इसके अलावा आप Bank से जुड़ी Services का फायदा उठाने के लिए या फिर किसी भी तरह की Inquiry के लिए इलाहाबादी यूपी ग्रामीण बैंक की ईमेल atmbo@aupgb.in पर Mail कर सकते हो।


इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के App से बैलेंस Inquiry कैसे करे? Allahabad UP Gramin Bank App


इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक आपको App की सुविधा भी देता हैं। अगर तो इलाहाबाद यूपी बैंक से जुड़ी डिजिटल सुविधाओ का फायदा उठाना चाहते हो तो आप Play Store से Allahabad UP Gramin Bank App डाउनलोड कर सकते हो। इससे आप Balance Inquiry भी कर सकते हो, इसके लिए निम्न Steps फॉलो करे:

  • सबसे पहले Play Store से Allahabad UP Gramin Bank का आधिकारिक App Download करे।
  • इसके बाद आपको अपनी Registered Bank Account Number से OTP जनरेट करे और Password सेट करे।
  • इसके बाद आपको App में Log In करना हैं।
  • App में Log In करने पर आपको Homepage पर ही काफी सारे डिजिटल सुविधाओ के विकल्प दिखेंगे।
  • इनमे से एक Balance Inquiry का विकल्प भी होगा। इस पर क्लिक करे।
  • जरुर पढ़िए  - मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

अब आपके सामने आपके Bank Balance में मौजूद Amount और उसके आकड़े आ जाएगा। अगर आप चाहो तो इस App के जरिये आने Last Transaction के बारे में भी जान सकते हो।

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इंटरनेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? Allahabad UP Gramin Bank Balance Check Online

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक Net Banking की सुविधा भी प्रदान करता हैं। इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग की सुविधा Activate करवानी होगी। इसके बाद आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करने नेट बैंकिंग के जरिये अपना Allahabad UP Gramin Bank Balance Online Check कर सकते हो:

  • अलाहाबाद बैंक की आधिकारिक नेट बैंकिंग वेबसाइट allahabadgraminbank.in पर जाए।
  • इसके बाद आपको ऊपर की तरफ Log In का विकल्प दिखेगा। Bank के द्वारा दी गयी Net Banking Details के जरिये Log In करे।
  • Log In करने के बाद आपको Menu में Internet Banking के कई विकल्प दिखेंगे।
  • उनमे से एक Balance Inquiry का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सैम के आपके Bank Account Balance के Stats आ जाएंगे।

नेट बैंक के माध्यम से आप अन्य कई सारे कार्य जैसे कि लास्ट ट्रांजैक्शन देखना या फिर Money Transfer करना जैसे अन्य कार्य कर सकते हैं।






जरुर पढ़िए  - किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें 

So Guys, उम्मीद हैं की आपको हमारा 'Allahabad UP Gramin Bank Balance Inquiry' पर आधारित यह लेख पसन्द आया होगा। इस लेख में हमने Allahabad UP Gramin Bank Toll Free Number और Allahabad UP Gramin Online Bank Balance Check करने की प्रोसेस कर बारे में बताया। अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल हैं तो Comment करके जरूर बताये। ऐसे अन्य लेख प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

4 comments: