Wednesday, 23 June 2021

,

इलाहाबाद बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें


इलाहाबाद बैंक भारत के सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय बैंक्स में से एक हैं। इलाहाबाद बैंक पिछले कई सालो से लोगो के भरोसे की बुनियाद बना हुआ हैं। कई लोगो का इलाहाबाद बैंक में एकाउंट हैं। लेकिन क्या आप 'इलाहाबाद बैंक बैलंस इंक्वायरी कैसे करे' के बारे में जानते हैं। अगर नही, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो। आज के इस लेख में हम आपको Allahabad Bank Balance Enquiry और Allahabad Bank Balance Inquiry Number के बारे में बताने वाले हैं।

Allahabad Bank Balance Enquiry kaise kare


इलाहाबाद बैंक पिछले कुछ सालों में काफी आगे बढ़ा है। सरकारी मान्यता प्राप्त इलाहाबाद बैंक इलाहाबाद से निकलकर अब पूरे भारत में फैल चुका है और अब काफी बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहक देश में मौजूद हैं। अलाहाबाद बैंक भी अन्य प्राइवेट बैंक्स की तरह ग्राहकों को कई बेहतरीन और उचित ऑफर्स देता रहता हैं। ऐसे में इस बैंक में एकाउंट खुलना वाकई में फायदे का सौदा हैं। लेकिन अगर आप यह सौदा पहले ही कर चुके है तो आपको Allahabad Bank Balance Check Process के बारे में पता होना चाहिए, जो हम आपको आज बताएंगे।





Allahabad Bank Balance Check करने के साधारण तरीके


आज के आधुनिक समय में Bank Account के मौजूद बैलेंस चेक करने और उसकी इंक्वायरी करने के कई तरीके होते है। इनमे से कुछ Advance है तो कुछ Basic! Advance तरीको में हम तेजी से घर बैठे हुए ही बैंक बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं जबकि Basic तरीके कुछ पुराने हैं जिनमे हमे थोड़ा से कष्ट करना पड़ता हैं। सबसे पहले हम Allahabad Bank Balance Enquiry के साधारण तरीको के बारे में बात करेंगे।

#1. Bank की शाखा में जाइये :

आज के समय में वैसे तो सारे Banking से जुड़े काम Mobile पर ही हो जाते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग Bank में जाकर कार्य को सुनिश्चित करने में विश्वास रखते हैं। अगर Bank की शाखा आपके नजदीक है और आपको वहां  जाने में कोई दिक्कत नही तो आप अपनी Passbook और अन्य जरूरी Documents बैंक शाखा में ले जाकर बैंक बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हो।

#2. Debit Card/ATM Card का इस्तेमाल करे :

आज के समय में अधिकतर लोग Balance इंक्वायरी के लिए Debit Card या फिर कहे टी ATM Card का इस्तेमाल करते हैं। आप आने आस-पास के किसी भी ATM में जाकर Balance Enquiry कर सकते हो। खास बात यह हैं की अगर ATM आपके बैंक का ना भी हो तब भी ATM के जरिये Allahabad Bank Balance चेक किया जा सकता हैं।

#3. Passbook Update करवाये :

ATM के अलावा फिजिकली Bank Balance इंक्वायरी करने का सबसे बेहतरीन तरीका Passbook को Update करवाना हैं। आजकल लगभग हर Bank में Passbook Update करवाने की मशीन लग गयी हैं। आप उस मशीन में अपनी Passbook डालकर उसे Update कर सकते हैं। फिर आपके Bank Balance के साथ आपकी पिछली लेन-देन की भी सारी डिटेल्स आपको मिल जाएगी। बड़े शहरों में ATM के साथ ही Passbook Update करने की मशीन मिल जाती हैं।

Allahabad Bank Balance Enquiry के एडवांस तरीके


आज के समय में समय की बचत हर किसी के लिए आवश्यक है और तकनीकी इस काम में काफी सहायक मानी जाती हैं। आज अपने Mobile पर बैठे हुए ही हर काम कर सकते हो। आज के प्रौद्योगिकी से भरे हुए जमाने में आपको Banking की सुविधाओ के लिए कही जाने की जरूरत नही हैं। आप अपने घर बैठे हुए ही अपने Mobile से सारे काम कर सकते हैं।





अगर बात Allahabad Bank Balance Check करने की हो तो वह भी आप आसानी से अपने Mobile से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Phone Number को अपने Bank के साथ Registered करना होगा।

इलाहाबाद बैंक में फ़ोन नम्बर रजिस्टर कैसे करे?


इलाहाबाद बैंक में फोन नंबर रजिस्टर करना बेहद आसान है। इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं, जो निम्न है:

  1. SMS के जरिये नम्बर रजिस्टर करे : मेसेज भेजकर नम्बर रजिस्टर करने के लिए आपको एक फॉर्मेट के साथ मेसेज भेजना होगा। सबसे पहले आपको REG टाइप करना है और उसके बाद स्पेस डालकर Account Number डालना है फिर इस मेसेज को 9223150150 पर सेंड कर देना हैं। ( Format : REG<Space>Account Number ) आप जिस नम्बर से यह मेसेज सेंड करोगे वह आपके Bank के साथ Register हो जाएगा। इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज भी आएगा। कंफर्मेशन मैसेज आने के बाद समझ जाएगी आपका नंबर आपके अकाउंट से लिंक हो चुका है।
  2. नजदीकी Bank शाखा में जाए : अगर आपके अकाउंट से अब तक आपके फ़ोन नम्बर जुड़े हुए नही हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा। वह जाने के बाद आपको एक Form दिया जाएगा। उस फॉर्म के साथ आपको ID Proof भी जमा कराना होगा। प्रोसिस पूरे होने के बाद आपका नंबर आपके Bank के साथ Register हो जाएगा।

फोन नम्बर के बैंक में रजिस्टर होने के बाद आप विभिन्न तरीको से अपने घर बैठे हुए बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हो।

Allahabad Bank Balance Enquiry Number


मोबाइल नम्बर रजिस्टर होने के बाद अलाहाबाद बैंक में बैलेंस इंक्वायरी करने का सबसे बेहतरीन तरीका Allahabad Bank Balance Enquiry Number पर Missed Call दीजिये। इलाहाबाद बैंक की तरफ से बैलेंस इंक्वायरी के लिए दो नंबर जारी किए गए हैं, जो निम्न हैं:





#1. Balance Enquiry Number :


#2. Toll-Free Balance Enquiry Number :


इन नम्बर पर Missed Call देकर आप अपने Bank Account की Balance  इंक्वायरी कर सकते हो।



#3. SMS Banking के जरिये Balance Enquiry करे

मोबाइल नम्बर रजिस्टर होने के बाद आप अपने Bank Account के बैलेंस को SMS के जरिये भी चेक कर सकते हो। इसके लिए आपके पास 2 तरीके है, जो निम्न हैं:

  • बैलेंस इंक्वायरी करे : बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए BALAVL<Space>Account Number टाइप करे और 9223150150 पर भेज दे। आपके पास आपके बैंक अकाउंट बैलेंस की डिटेल्स आ जाएगी।
  • पिछले 5 ट्रांजैक्शन चेक करें : अगर आप अपने अकाउंट के पिछले 5 ट्रांजैक्शन चेक करना चाहते हैं तो वह भी आप मैसेज के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए LATRAN<Space>Account Number टाइप करे  और 9223150150 पर सेंड कर दे। आपके पास आपके पिछले 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स आ जाएगा।

#4. USSD Number के जरिये Balance Enquiry करे

अगर आप चाहे तो घर बैठे हुए USSD Number के जरिये भी बैलंस इंक्वायरी कर सकते हो। अलाहाबाद बैंक बैलेंस इंक्वायरी का USSD Number *99*53# हैं। इस नम्बर से बैलंस इंक्वायरी करने के लिये निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले Registered Phone Number से *99*53# डायल करे।
  • नंबर डायल करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे जिनमें से एक Mini Balance चेक करने का भी होगा। इसे डायल करे।
  • अब आपको आपके Balance की डिटेल्स मिल जाएगी।

#5. App Download करके Mobile Banking करे

अगर आपको अपने फोन में Bank से जुड़ी हुई सभी सुविधाएं चाहिए तो इसके लिए आप Mobile Banking का सहारा ले। आप Mobile Banking के लिए अपने Smartphone में Allahabad Bank emPower App को Download कर सकते हो। इस App में आपको Bank से जुड़ी हुई सभी सिविधाये मिल जाएगी। अगर आप इस App के जरिए बैलेंस इंक्वायरी करना चाहते हो तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले Play Store से Allahabad Bank emPower App को डाउनलोड करना हैं।
  • इसके बाद इस App में अपने Registered Mobile Number से Log In करना है।
  • App ओपन करने के बाद बैलेंस और मिनी बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपके सामने आपके Balance से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।

अगर आपका Allahabad Bank में अकाउंट है तो हमारी आपको यही राय है कि इस एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड करें। इस App के जरिये आप Balance इंक्वायरी के अलावा भी अन्य कई Banking Facilities का लाभ उठा सकते हो।

आज के इस लेख में हमने 'इलाहाबाद बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करे' के विषय में बात की। इस लेख में हमने Allahabad Bank Balance Enquiry Number और SMS Alert के बारे में भी जाना। अगर आपको इस तरह के अन्य लेख में दिलचस्पी हमारे साथ जुड़े रहें और हमारे फ्री Newsletter को जरूर सबस्क्राइब करें।

Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

0 comments:

Post a Comment