Wednesday, 23 June 2021

, ,

( नया तरीका ) Airtel Call Details निकालें सिर्फ 30 सेकंड में

Call Details App, My Airtel Call History आज के जमाने में समय व्यक्ति के लिए सबसे अधिक जरूरी हैं। अगर आप Smartness से काम ले तो आप हर चीज में समय बचा सकते हैं। जब भी आपको कभी अपने Phone Number की Call History निकालनी होती हैं तो आप इसके लिए Customer Care को फ़ोन करते है। लेकिन क्या आप जानते हैं की आप बिना Costumer Care को फ़ोन करे भी कुछ Seconds में ही अपनी Call History निकाल सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको Airtel Call Details निकालने का तरीका बताने वाले हैं।

Call details app


आज के समय में टेलीकॉम इंडस्ट्री में कॉम्पटीशन बहुत तगड़ा हैं। लेकिन उसके बावजूद भी Airtel ने अपनी क्वालिटी फैसिलिटीज और परफॉर्मेंस की वजह से यूज़र्स को बांध रखा हैं। एयरटेल हमे उतने ही शानदार फीचर्स प्रदान करता हैं जितना की Jio! अगर आप एयरटेल की सिम का उपयोग करते हो तो आप घर बैठे हुए अपनी Incoming और Outgoing Airtel Call Details को निकाल सकते हो, कैसे? इस लेख में हम इसी विषय में बात करेंगे।






Airtel Call History निकालने के तरीके - Ways to Get Airtel Call History


सबसे पहले तो आपको यह बता दे की आप किसी सिम की Call Details या फिर Call History तभी निकले जब आपकी पर्सनल सिम हो। अगर आप किसी और की सिम के साथ यह काम करने की कोशिश करोगे वह भी उसकी इजाजत के बिना, तो यह कानूनी तौर से एक अपराध माना जाएगा। पता चलने पर आपको इस अपराध के लिए सजा भी मिल सकती हैं। अतः किसी भी Tips and Tricks का गलत इस्तेमाल ना करे।

Airtel की Call History निकालने के कई तरीके हैं, जो निम्न हैं:

#1. मैसेज के जरिये Airtel Call History निकाले :

अगर आप चाहे तो कम्पनी को मेसेज करके एक निश्चित सिमा के साथ आपकी Call History की जानकारी प्राप्त कर सकते हो। मैसेज के जरिये Call History निकालने के लिए आपको एक फॉर्मेट के साथ 121 पर मेसेज भेजना होगा। इस Format में सबसे पहले आपको EPREBILL लिखना होगा फिर Space डालकर महीने का नाम लिखना होगा और फिर नीचे अपनी Email ID लिखनी होगी। इसके बाद कम्पनी वाले आपकी Email Address पर PDF File में आपकी Call Details भेज देंगे। मैसेज के जरिये एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए यहाँ क्लिक करके हमारी दूसरी पोस्ट पढ़ें |

#2. USSD Code के जरिये Call History निकाले :

अगर आप चाहे तो USSD Code के जरिये भी आसानी से Airtel Call Logs निकाल सकते हो। लेकिन आप USSD Code के जरिये कुछ Limited Call Log ही प्राप्त कर सकोगे। इसके लिए आप *121# डायल करे। डायल प्रक्रिया पुरी होने के बाद आपको कुछ विकल्प मिलेंगे। आपको कंटीन्यू 5 फिर 2 और 1 ऑप्शन्स को सिलेक्ट करना हैं। इससे आपको आपके कुछ Airtel Last Call History की जानकारी मिल जाएगी।

#3. Customer Care के नम्बर पर फ़ोन करे :



एक समय था जब हमे हमारे नेटवर्क से जुड़ी छोटी से छोटी समस्या के लिए भी कस्टमर केयर को फोन करना पड़ता है लेकिन अब हमारे पास कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन अब भी आप Costumer Care के नम्बर पर फ़ोन करके अपनी समस्या के समाधान के साथ कई अन्य सुविधाओ का लाभ भी उठा सकते हो। अगर आप एयरटेल कॉल हिस्ट्री पता करना चाहते हो तो इसके लिए भी आप एयरटेल के कस्टमर केअर नम्बर यानी की 121 पर Call कर सकते हो।

#4. Airtel App के जरिये Call History चेक करे :

अगर आपके पास Smartphone है तो इससे बेहतर तरीका कोई हो ही नही सकता। Airtel App (Airtel Thanks App) के जरिये आप आसानी से Airtel Call Logs और Airtel Call History को चेक कर सकते हो। यानि आप इस एयरटेल एप्प को Call Details App के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं | इस Trick को हम Explain करके बताने वाले हैं।


Airtel App के जरिये Airtel Call Details कैसे निकाले? (सबसे आसान तरीका)


अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप एयरटेल की सिम यूज करते हो तो एयरटेल एप्लीकेशन आपके पास जरूर होना चाहिए। किस एप्लीकेशन से आपको एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं जिनके बारे में हम आपको बाद में बताएंगे। फिलहाल बात हो रही हैं 'Airtel Call History कैसे निकाले' की, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं। Airtel App से आप आसानी से अपनी Call Log पता कर सकते हो। इसके लिए आपको निम्न Steps फॉलो करने होंगे:

Step 1 :  सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Airtel App (Airtel Thanks App) को डाउनलोड करे। यह App आपको Play Store में मिल जाएगा।

Step 2 :   इसके बाद आपकी App में Log In करना होगा। इसके लिए आपके Airtel Number पर एक OTP भेजकर Verify किया जाएगा। Verify होने के बाद आप एयरटेल थैंक्स एप्प के होम पेज पर पहुँच जायेंगे |

airtel call history kaise nikale


Step 3 :  App को Open करते ही आपके सामने आपके मौजूद Plans की डीटेल्स आएंगी | अब निचे MORE के बटन पर क्लिक करें | उसके बाद My Airtel पर क्लिक करें |

airtel call details nikalne ka tarika


Step 4 :  अब Manage Account पर क्लिक करें | इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा | अब अगर आपको खुद के नंबर की कॉल डिटेल्स निकालनी है तो उस नंबर पर क्लिक करें और यदि आप किसी दुसरे नंबर की कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो Others पर क्लिक करके उस नंबर को Verify करें |

call log of airtel


Step 5 :  अब आपके सामने बहुत सरे विकल्प आयेंगे इनमे से आपको Transaction History पर क्लिक करना है | अब आपके सामने आपकी सारी Call History आ जाएगी।

how to get others call log


Note : अगर आपके फ़ोन में Unlimited Balance है तो आपको Customer Care के जरिये ही Call History पता करनी होगी। लेकिन अगर आपका Balance Use हो रहा है तो आप Airtel App के जरिये काफी लम्बे समय तक की Call History चेक कर सकते हो।



Airtel App (Airtel Thanks App) के अन्य फायदे - Benefits of Airtel App in Hindi

अगर आप अपने फोन में Airtel App डाउनलोड करते हो तो आप न केवल अपनी Call History Check कर सकेंगे बल्कि अन्य भी कई सारे काम इस App के जरिये कर पाओगे। इस App में आप निम्न फीचर्स मिलते हैं:

  • Online Recharge
  • Airtel Bank (UPI, Payments)
  • Online Movies (Airtel xStream)
  • Online TV
  • DTH Recharge
  • Broadband Recharge
  • Prepaid Recharge
  • Online Music
  • Web Series
  • TV Shows
  • Airtel Sim Management

यानी की देखा जाए तो यह App एक तरह से All in One है। यानी की आप इस एक App के जरिये कई काम कर सकते हो। यानी की अगर आपके पास Airtel की Sim है तो अपने Smartphone में इस App को जरूर Download करे।





FAQ's

Q.1 कॉल हिस्ट्री लास्ट कितने मंथ्स तक की निकाली जा सकती है ?

Ans. हम लास्ट 6 मंथ्स तक की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं |

Q.2 क्या सिम कार्ड पोर्ट करवाने के बाद भी कॉल डिटेल्स निकाली जा सकती है ?

Ans. हाँ, हम सिम कार्ड पोर्ट होने के कुछ महीनो बाद भी उस सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं |

Q.3 Unlimited Calling वाला रिचार्ज किया हुआ है तो कॉल डिटेल्स देख सकते है क्या ?

Ans. नहीं, इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आप अनलिमिटेड प्लान वाले रिचार्ज पर कॉल डिटेल्नहीं निकाल सकते | आप कस्टमर केयर में फ़ोन करके अनलिमिटेड रिचार्ज वाली सिम की कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं |

आज के इस लेख में आपने 'Airtel Call History कैसे निकाले' के बारे में जाना। इस लेख में हमने My Airtel Call History निकालने के सबसे आसान तरीके के बारे में बात की। अगर आप आगे भी इस तरह के अन्य लेख प्राप्त करते रहना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे और हमारे Free Newsletter को जरूर Subscribe करे।
Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

13 comments:

  1. Bhai invalid aa rha h msg send krne k baad

    ReplyDelete
    Replies
    1. sir please thoda explain karke bataiye ki kya problem aa rhi hai

      Delete
  2. Bhai jb m 121 p ye msg send krta hu EPREBILL MAR EMAILID to send krne k baad sorry you have invalid emailid btata h lekin mailid to thik h kyo kisi dusre no p try kiya tha maine same id uspe to ho gya tha

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir aap ek hi email id 2 number par use nhi kar sakte ... 1 number pe 1 hi email id use kar skate ho

      Delete
    2. Sir aap ek hi email id 2 number par use nhi kar sakte ... 1 number pe 1 hi email id use kar skate ho

      Delete
  3. Bhai alg email id use krne k baad bi nhi ho rha kya solution hoga iska

    ReplyDelete
    Replies
    1. may be aap maximum try limits cross kar chuke ho

      Delete
  4. Fir ab kya solution hoga bhai

    ReplyDelete
    Replies
    1. ab tak ye shikayat hmare pass nhi aayi lagbhag sabhi ki call details post me bataye gaye tarike se nikal jati hai lekin aapke liye agar inme se koi tarika kaam nhi kar rha to aap customer care number par call kar ke jankari le lijiye..agar aap unko koi legal reason btaoge to ve aapki help jarur karenge

      Delete
  5. vikramsinghchouhan283@gmail.com

    ReplyDelete