दोस्तों आप एक Internet user हैं तो आपने कभी न कभी IP address का नाम जरूर सुना होगा | लेकिन क्या आप जानते हैं कि IP address क्या होता है, इसके कितने types होते हैं, किसी का IP Address कैसे पता करें ( Check IP address ), IP address कैसे change करते हैं ( Change IP Address) आदि |
दरअसल जितनी भी Network devices होती हैं सभी का unique IP address होता है. वैसे तो यह शब्द सुनने में थोड़ा Technical लगता है लेकिन वर्तमान समय technology का ही है. यदि आप भी Technology से update रहना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप इसके बारे में जानो तथा समझो |
“IP Address Full Form - Internet Protocol Address”
आईपी एड्रेस क्या होता है - What is IP Address in Hindi
IP address अथवा Internet Protocol आपकी device को assign किये गए numbers की एक string होती है जिसकी मदद से आप इन्टरनेट से जुड़ते हैं | IP address computers को internet पर data send और recieve करने की अनुमति देता है | बहुत से IP address numerical रहते हैं लेकिन internet का use बढ़ने के कारण कुछ IP address में letters भी add रहते हैं | हम आपको IP address के बारे में एक उदहारण देकर समझाते हैं ताकि आप अच्छे से सरल शब्दों में समझ सकें |
⬗ किसी भी मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें
⬗ किसी भी मोबाइल की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
⬗ मोबाइल से speed पोस्ट कुरियर की लोकेशन कैसे पता करें
जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको वहां अपने घर का पता देना होता जिससे कि डिलीवरी बॉय आपके घर तक कूरियर पहुंचा सके | बिलकुल ऐसी ही प्रक्रिया IP address पर भी लागू होती है. यदि आपकी Device को internet से कोई data recived करना होता है तो उसे आपकी device में deliver होने के लिए एक विशेष पता होना चाहिए IP address का उपयोग इसी उद्देश्य से किया जाता है IP address digital world में आपके घर के पते के सामान कार्य करता है |
⬗ किसी भी मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें
⬗ किसी भी मोबाइल की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
⬗ मोबाइल से speed पोस्ट कुरियर की लोकेशन कैसे पता करें
जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको वहां अपने घर का पता देना होता जिससे कि डिलीवरी बॉय आपके घर तक कूरियर पहुंचा सके | बिलकुल ऐसी ही प्रक्रिया IP address पर भी लागू होती है. यदि आपकी Device को internet से कोई data recived करना होता है तो उसे आपकी device में deliver होने के लिए एक विशेष पता होना चाहिए IP address का उपयोग इसी उद्देश्य से किया जाता है IP address digital world में आपके घर के पते के सामान कार्य करता है |
आईपी एड्रेस के प्रकार - Types of IP Address
IP Address को 2 Types में classified किया गया है जो कि हमनें नीचे बताया है -
#1. Private IP Address
#2. Public IP Address
चलिए हम दोनों Types के बारें में विस्तार से जानते हैं.
#1. Private IP Address
Private IP Address वह आईपी एड्रेस होता है जो कि आपकी device को किसी LAN (Local Area Network) से connect करने में help करता है | आमतौर पर इसके लिए Wi-fi, router, broadband आदि का उदाहरण उपयोग किया जा सकता है | जैसे कि आपने 10 Devices किसी wi-fi से connect किया तो उन्हें एक IP address की जरूरत होगी इसे private IP address कहा जाता है इसमें आपका Wi-fi आपको internet उपलब्ध कराने के लिए किसी public IP address का उपयोग करेगा और आपकी devices के लिए Private IP address का उपयोग होगा |
#2. Public IP Address
Public IP address internet access करते समय उपयोग होता है जब आप किसी Device से internet access करते हैं तो आपकी device को एक IP address मिलता है जिसे public IP address कहते हैं Public IP address internet का direct access allow करता है सभी Internet access करने वाली devices को एक unique IP address assign किया जाता है |
IP Versions
IP address के वर्तमान में 2 versions हैं -
1. IPv4
2. IPv6
आइये दोनों के बारे में जानते हैं -
#1. IPv4
यह IP का पहला version था जिसे वर्ष 1983 में ARPANET production के लिए तैयार किया गया था | यह 32 bit का numerical address होता है, जिसे चार अलग अलग संख्याओं द्वारा लिखा जाता है इन चारों संख्याओं को दशमलव (.) के द्वारा अलग अलग किया जाता है तथा हर संख्या 0 से 255 के बीच होती है
IPv4 Example - 1.24.252.141
#2. IPv6
यह IP का नया version है तथा इसमें updates किए गये थे इसे 1994 में IETF नें शुरू किया था ये 128 bit के address होते हैं तथा इन्हें hexadecimal में लिखा जाता है और colons (:) का उपयोग कर अलग अलग किया जाता है | इनमें Numbers के साथ letters का भी उपयोग होता है तथा ये थोड़े से बड़े होते हैं
IPv6 Example - 2409:4043:2e22:f324::ac9:ab0d
IPv6 Example - 2409:4043:2e22:f324::ac9:ab0d
अपना खुद का IP Address कैसे पता करें ( Find My IP Address )
दोस्तों आप सभी अपना खुद का IP address भी आसानी से check कर सकते हैं आप नीचे बताये हुए तरीकों से अपनी Device का IP address check कर सकते हैं हम आपको यहाँ Mobile तथा computer (pc/laptop) दोनों के IP address check करने की जानकारी दे रहे हैं -
#1. खुद के Mobile का IP Address कैसे Check करें
जैसा कि हमने आपको बताया कि IP address 2 type के होते हैं एक public IP address और दूसरा private IP address दोनों के तरीके अलग अलग हैं आइये दोनों तरीकों को जानते हैं -
( A ) Mobile का Public IP Address कैसे Check करें
Mobile का public IP address check करने के लिए आप simply अपने फ़ोन में Google खोलें और उसमें search करें “What is my ip”. अब आपके सामने जो Result आएगा उसमें आपको अपना public IP address दिख जाएगा |
( B ) Mobile का Private IP Address कैसे Check करें
Mobile का private IP address पता करने के लिए नीचे दिए हुए steps follow करें -
- अपने Mobile phone का Setting open करें
- इसके बाद About phone option में click करें
- यहाँ पर आपको IP address का section मिल जाता है जहाँ आपको आपका IP address मिल जाएगा
#2. Computer का IP Address कैसे Check करें
Computer का भी private IP address और public IP address check करने के लिए हम आपको दो अलग अलग तरीके बताएँगे.
( A ) Computer का Public IP Address कैसे Check करें
Computer का public IP address check करने के लिए भी आपको ऊपर दी हुई same process follow करना है अपने Computer से Google में visit करें और “what is my ip” search करें | इसके बाद आप अपने कंप्यूटर का ip address देख सकते हैं |
( B ) Computer का Private IP Address कैंसे Check करें
Computer का private IP address check करने के लिए नीचे दिए हुए steps follow करें -
- अपने Computer की Window + R बटन एक साथ press करें
- अब यहाँ पर ‘cmd’ type करें और enter करें
- यहाँ ‘ipconfig’ type करें और enter करें
- अब यहाँ पर जो Detail मिलेगी उसमें IPv4 के बाद आपको IP address मिल जाएगा.
किसी का IP Address कैसे पता करें ( Check IP address )
आप किसी अन्य व्यक्ति के Phone अथवा computer का IP address जान सकते हैं लेकिन इसकी process थोड़ी सी technical है लेकिन नीचे दिए गए steps follow करके आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के phone अथवा compter का IP address जान पायेंगे | इस Process से आप किसी का भी public IP address जान सकते हैं ( Private IP Address का पता नहीं लगा सकते )
1) सबसे पहले Iplogger वेबसाइट में visit करें
2) यहाँ पर Sign up option में click करें और अपना name and password fill करके account create करें.
3) अब आप Login हो जायेंगे इसके बाद यहाँ पर आपको एक Box show होगा जहाँ आपको कोई ऐसी Video, website, image etc. की एक link डालना है जिसे आप share कर सको
4) Link fill कर लेने के बाद shorten button में click करें
5) इसके बाद आपको वह Link short होकर मिल जायेगी उसे copy करें
6) इस लिंक को आप उस व्यक्ति के साथ Whatsapp, facebook, messege etc. के माध्यम से शेयर कीजिये जिसका IP Address आपको जानना है |
7) जैसे ही वह व्यक्ति Link में click कर के open करेगा वह redirect होकर orignal link में चला जाएगा
8) आप इसे Check करने के लिए Iplogger के dashboard में दिए हुए ‘Your IP Loggers’ option खोलें वहां पर आपको Track की गयी IP तथा उसकी detail मिल जायेगी |
IP Address कैसे Change करें ( Change IP Address )
आप चाहें तो अपनी Device का public IP address change कर सकते हैं. वैसे यदि आप अपने phone या computer को internet से काफी देर तक disconnect रखने के बाद connect करते हैं तो IP change हो जाती है वहीँ आप किसी दुसरे Wi-fi से connect होते हैं तो भी IP बदल जाती है | लेकिन हम आपको जो Process बता रहे हैं उससे आप खुद से IP address change कर सकते हैं यह VPN trick है |
#1 Mobile Phone का IP Address कैसे Change करें
- अपने Android phone में play store open करें और ‘Turbo VPN’ search कर install करें
- Install हो जाने के बाद open करें
- अब यहाँ आपको बहुत सी Countries के servers के नाम show होंगे, इनमें से कोई सा भी sever select करें
- Select करने के थोड़ी देर बाद आपकी device उस server से connect हो जाएगी
- इतना करने के बाद अपना Public IP address check करेंगे तो पायेंगे कि IP address change हो गया है |
#2. Computer का IP Address कैसे Change करें
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Protonvpn.com साईट खोलें
- अब ‘Download For Windows’ button में click करें.
- जैसे ही Click करेंगे Proton VPN software download होना शुरू हो जाएगा
- Download हो जाने बाद install करें और open करें
- अब Sign up option में click करें और username, email तथा password fill करके sign up कर लें
- Sign up हो जाने के बाद उसी username और password की मदद से software में login करें
- इसके बाद आपको बहुत सी Countries के server show होंगे इनमे से कोई भी Country के सामने दी हुई connect button में click करें
- थोड़ी ही देर में आपका Computer connect हो जाएगा
- Connect होने के बाद आप IP address check करेंगे तो पायेंगे कि IP address change हो गया है
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करते हैं IP address की यह विस्तृत जानकारी IP Address क्या है किसी का IP Address कैसे पता करें ( Check IP address ) आपको जरूर पसंद आई होगी तथा आपके मन में IP address को लेकर चल रहे सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे | यदि आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें जिससे वे भी IP address के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें |
Thank You... Keep Learning with Online Smart Dream
💙💚🧡SHARE PLEASE💙💚🧡
0 comments:
Post a Comment