Wednesday, 23 June 2021

, ,

किसी भी बैंक का Bank Balance Check कैसे करें - Bank Account Balalnce Enquiry

All Bank Balance Enquiry Number, Bank Balance Check USSD Codes & Miss Call Numbers इस पोस्ट में दिए गए गए हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे कुछ ही सेकंड्स में किसी भी बैंक का Bank Balance Check कर सकते हैं | इस पोस्ट में हमने Bank Balance Check करने के तरीके बताये हैं आप किसी भी बैंक में बकाया राशी Toll Free Number पर मिस्ड कॉल करके जान सकते हैं | निचे सभी बैंकों के मिस्ड कॉल नंबर और USSD Codes दिए गए हैं |


mobile se bank balance kaise check karen

किसी भी बैंक की Balance Enquiry या Account Balance Check करने के कई तरीके हैं जैसे - USSD Codes की सहायता से Balance Enquiry करना, मिस्ड कॉल करके My Account Balance चेक करना, फ़ोन से SMS भेजकर अकाउंट बैलेंस चेक करना, इन्टरनेट बैंकिंग की सहायता से उपलब्ध बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना या किसी एंड्राइड एप्प की सहायता से Bank Account Balalnce Enquiry करना |



लेकिन अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप इतने तरीकों से बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं | ऐसी स्थिति में मिस्ड कॉल की सहयता से Bank Balance Check करने का तरीका सबसे बढ़िया है |


किसी भी बैंक का Bank Balance Check कैसे करें ( USSD Codes & Miss Call Numbers )


किसी भी बैंक की Balance Enquiry Miscall Toll Free Numbers & USSD Codes की सहायता से करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए | अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आप अपने बैंक खाते की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त नहीं कर सकते | अपनी बैंक शाखा में जाकर आप मोबाइल नंबर को अपने खाते से लिंक करवा सकते हैं |

इस पोस्ट में बैंक बैलेंस चेक करने दो तरीके बताये गए हैं जिनकी सहायता से आप किसी भी बैंक का Bank Balance Check कर सकते हैं |


Method #1. मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें



मिस्ड कॉल करके बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए निचे सभी बैंकों के मिस्ड कॉल नंबर दिए गए हैं आप उन नम्बर्स पर क्लिक करके मिस्ड कॉल कर सकते हैं |


1. SBI Balance Check कैसे करें - SBI Balance Enquiry Toll Free Number


जिन बैंक धारकों का खाता SBI बैंक में हैं वो 09223766666 पर मिस्ड कॉल या मेसेज ( send an SMS ‘BAL’ ) करके अपने खाते में बकाया राशी जान सकते हैं |

SBI में इन्टरनेट बैंकिंग कैसे चालू करते हैं ?

इसके आलावा SBI बैंक का मिनी स्टेटमेंट यानि अंतिम 5 ट्रांजेक्सन जानने के लिए आप  09223866666 पर मिस्ड कॉल या मेसेज ( send an SMS ‘MSTMT’ ) कर सकते हैं |



2. HDFC Balance Check कैसे करें ( HDFC bank balance check miss call no )


अगर आपका बैंक खाता HDFC बैंक में है तो आप घर बैठे कुछ ही सेकंड्स में अपने खाते में बकाया राशी पता कर सकते हैं HDFC Balance Check करने के लिए आपको 1800270333 पर कॉल करना है रिंग जाने के बाद आपका कॉल अपने आप कट जायेगा इसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा उसमे आप अपना HDFC अकाउंट का बैंक Balance Check कर सकते हैं |

HDFC Mini Statement यानि अंतिम 5 ट्रांजेक्सन डिटेल्स जानने के लिए 18002703355 इस नंबर पर मिस्ड कॉल दीजिये |
  • HDFC Bank Balance Check Missed call Number 1800270333
  • HDFC Bank Mini Statement Check Number 18002703355


3. ICICI Bank Account Balance Check कैसे करें ( icici balance enquiry number )


अगर आप ICICI बैंक खाते में बैलेंस जानना चाहते हैं तो आप अपने रजिस्टर गये गए मोबाइल नंबर से इस नंबर या 02230256767 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं | अगर आप मेसेज के द्वारा बैंक बैलेंस जानना चाहते हैं तो आप IBAL लिखकर इस नंबर पर सेंड कर सकते हैं |

ICICI mini statement number - ICICI बैंक का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आप इस नंबर 9594613613 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं |
  • ICICI Bank Balance Check Missed call Number 02230256767
  • ICICI Bank Mini Statement Check Number 9594613613


4. PNB Balance Check कैसे करे ( pnb balance check toll free number )


PNB बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 (Toll-free) & 01202303090 पर कॉल करना है थोड़ी देर बाद आपका कॉल अपनेआप कट जायेगा इसके बाद आपके मोबाइल पर मेसेज आयेगा जिसमे आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस देख सकते हो |

Punjab National Bank Balance SMS से देखने के लिए BAL /space/ 16 digit Account Number ( BAL 1234567890987654 ) लिखकर 5607040 पर सेंड कर दीजिये |


5. Axis Bank का Bank Balance Check कैसे करें


Axis Bank Balance Enquiry करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 या 18004195858 (Hindi) पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं इसके बाद एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

Axis Bank Mini Statement - अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट हिंदी में जानने के लिए आपको इस 18004196868 नंबर पर कॉल करना है कुछ देर बाद आप अपने अकाउंट की लास्ट 3 ट्रांजेक्शन डिटेल्स अपने मेसेज बॉक्स में देख सकते हो |


6. Canara Bank Balance Check कैसे करते हैं - Missed Call Number


Canara Bank का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09015734734 (English) और हिंदी के लिए 09015613613 (Hindi) पर मिस्ड कॉल देना है कुछ देर बाद आपको मेसेज के द्वारा बकाया बैलेंस की जानकारी दे दी जाएगी |

SMS की सहायता से Canara बैंक बैलेंस चेक करने के लिए BAL Last 4 digit of account number ( BAL 1234 ) लिखकर 09289292892 पर सेंड कर दें |
  • Canara Bank Balance Check Missed call Number 09015734734
  • Canara Bank Mini Statement Check Number 09015613613


7. Bank of Baroda Balance Check कैसे करते हैं ( bank of baroda balance enquiry number )


Bank of Baroda (BOB) के खाता धारक अपने बैंक खाते में बकाया राशी जानने के लिए इस नंबर 8468001111 पर कॉल करके अपने बकाया बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | एक उपभोक्ता एक दिन में अधिकतम तीन बार ही मिस्ड कॉल सेवा का लाभ ले सकता है |

आप BAL Space Last 4 digit of account number ( BAL 1234 ) लिखकर 8422009988 पर भेजने से मेसेज के द्वारा भी अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं |
  • BOB Bank Balance Check Missed call Number 8468001111
  • BOB Bank Mini Statement Check Number 8468001122


8. Union Bank का Account Balance Check कैसे करें


Union Bank का Account Balance Check करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  09223008586 पर मिस्ड कॉल करना है | उसके बाद मेसेज के द्वारा आपको बकाया राशी की जानकारी मिल जाएगी |

Union Bank Mini Statement जानने के लिए UMNS टाइप करके 09223008486 पर भेज दें |


9. IDBI Bank Account Balance Enquiry ( Missed Call Number )


IDBI Bank Account का Balance Check करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 18008431122 पर मिस्ड कॉल करना है | थोड़ी देर बाद आपको बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं |

IDBI Bank Mini Statement जानने के लिए 18008431133 पर कॉल करना है थोड़ी देर बाद आपका कॉल अपने आप कट जायेगा इसके बाद आपको मेसेज के द्वारा मिनी स्टेटमेंट की जानकारी दे दी जाएगी |


10. Bank of India Balance Check करने का नंबर


Missed Call की सहायता से Bank of India Balance Check करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09015135135  पर कॉल करना है कुछ सेकंड्स में आप कॉल अपने आप कट जायेगा और बाद में बकाया राशी की जानकारी आपको मेसेज के द्वारा मिल जाएगी |

Bank of India Mini Statement Check- BOI का मिनी स्टेटमेंट यानि लास्ट 4 ट्रांजेक्शन डिटेल्स प्राप्त करने के लिए *99# डायल करना है इसके बाद आपको मेसेज के द्वारा मिनी स्टेटमेंट की जानकारी मिल जाएगी |
  • BOI Bank Balance Check Missed call Number 09015135135 
  • BOI Bank Mini Statement Check Number *99#


11. Bank Of Maharashtra Balance Check कैसे करते हैं - Toll Free Number 


Bank of Maharashtra Balance Check करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18002334526 और 18001022636 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं | कॉल करने के बाद बैंक बैलेंस की जानकारी आपको मेसेज के द्वारा प्राप्त हो जाएगी |

अगर आप Bank of Maharashtra Bank Mini Statement Check करना चाहते हो तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223181818 पर मेसेज ( LATRAN<space>account number <space> MPIN ) सेंड करके मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं |
  • Bank of Maharashtra Balance Check Missed call Number 18002334526
  • Bank of Maharashtra Mini Statement Check Number 9223181818


12. Citi Bank का Account Balance Check करने का तरीका


Citibank Balance Check करने के लिए आपको 18602102484 पर कॉल करना है थोड़ी देर बाद आपको मेसेज से आपके खाते में बकाया राशी की जानकारी मिल जाएगी |
  • Citi Bank Balance Check Missed call Number 18602102484


13. Kotak Mahindra Bank Account Balance Inquiry कैसे करें


Kotak Mahindra Bank Account Balance Inquiry करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18002740110 ( टोल फ्री ) पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं इसके बाद आपको अपने अकाउंट बैलेंस के साथ एक SMS मिलेगा जिसमे आप अपने खाते में बकाया राशी देख सकते हैं |

आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9971056767 या 5676788 नंबर पर BAL टाइप करके भेजने से भी बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
  • Kotak Mahindra Bank Balance Check Missed call Number 18002740110


14. Yes Bank Balance Check कैसे करें - Missed Call Number


Yes Bank Balance Check करने के लिए 09223920000 पर कॉल कीजिये कुछ सेकंड बाद आपका कॉल अपने आप कट जायेगा इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा जिसमे आप अपने खाते की बकाया राशी देख सकते हैं |

Yes Bank का मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आप 09223921111 पर कॉल कर सकते हैं |


15. Central Bank Of India Balance Enquiry कैसे करे




सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए 9555244442 टोल-फ्री नंबर पर एक मिस्ड कॉल दें इसके कुछ देर बाद फोन खुद डिस-कनेक्ट हो जाएगा और खाताधारक को बैंक की ओर से एक SMS मिलेगा जिसमें उसके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी |
  • CBI Bank Balance Check Missed call Number 9555244442


16. UCO Bank Online Balance Enquiry कैसे करते हैं 


यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के खाताधारक टोल-फ्री नंबर 09278792787 पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करके बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह जानकारी मेसेज के द्वारा प्राप्त होती है |

यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा भी बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई गयी है आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09213125125 पर कॉल करके अंतिम 5 लेन देन की जानकारी मेसेज द्वारा प्राप्त कर सकते हैं |


17. Dena Bank Balance Check करने का तरीका - Toll Free No.


Dena Bank Balance Check करने के लिए बैंक खाते में पंजीकृत किये गये मोबाइल नंबर से 09289356677 पर कॉल कीजिये | कॉल कट जाने के बाद आपको बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आप अपने खाते की बकाया राशी देख सकते हैं |

देना बैंक में आखिरी 4 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स जानने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09278656677 पर कॉल करना है कॉल डिस कनेक्ट हो जाने के बाद आपको बैंक द्वारा मेसेज भेजा जायेगा जिसमे आप अपने खाते के आखिरी 4 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स देख सकते हैं |


18. Syndicate Bank Balance Check कैसे करें 


Syndicate बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको Syndicate बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर 9210332255 पर मिस्ड कॉल करना है एक और दो रिंग बजने के बाद आपका फ़ोन कट जायेगा फ़ोन कट जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी दी गयी होगी |

अगर आप अपने Syndicate Bank खाते का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9210332255 पर STXN <CustomerID> टाइप करके भेजना है इसके बाद आपको लास्ट 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स SMS द्वारा भेज दी जाएगी |
  • Syndicate Bank Balance Check Missed call Number 9210332255
  • Syndicate Bank Mini Statement Check Number 9210332255


19. Orintal Bank of India ( OBC Bank Balance Check )


ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBS) के खाताधारक मिस्ड कॉल के माध्यम से  बैंक का अकाउंट बैलेंस  चेक करने के लिए 8067205757 या 8067205767 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस्ड कॉल दें मिस्ड कॉल देने के बाद जल्दी ही आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आप अपने खाते की बकाया राशी देख सकते हैं |
  • OBC Bank Balance Check Missed call Number 8067205757


20. Punjab and Sind Bank Balance Enquiry कैसे करें 


Punjab & Sind Bank का बैलेंस चेक करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 7039035156 पर कॉल करें इसके तुरंत बाद आपके पास बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आप बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं |
  • PSB Bank Balance Check Missed call Number 7039035156


21. Vijaya Bank Balance कैसे चेक करें


अगर आप मिस्ड कॉल की सहायता से Vijaya Bank Balance चेक करना करना चाहते हैं तो आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 09243210480 पर कॉल करना है रिंग जाने के बाद आप कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा इसके बाद आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आप अपने खाते की बकाया राशी देख सकते हैं |

अगर आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से कोई SMS नही आया इसका मतलब आपका बैंक खाता आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है |
  • Vijaya Bank Balance Check Missed call Number 09243210480
  • Vijaya Bank Mini Statement Check Number 18001035535


22. Karnataka Bank Account Balance Check कैसे करें


Karnataka Bank Balance मिस्ड कॉल से चेक करने के लिए 18004251445 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करें | इसके बाद प्राप्त SMS में आप अपने बैंक अकाउंट का बकाया बैलेंस देख सकते हैं |

Karnataka Bank का Mini Statement check करने के लिए आप 18004251446  पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करें इसके बाद आपके खाते की लास्ट 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स SMS द्वारा भेज दी जाएगी |
  • Karnataka Bank Balance Check Missed call Number 18004251445
  • Karnataka Bank Mini Statement Check Number 18004251446 


23. Indian Bank Balance Check कैसे करें ( Missed Call No. )


इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 180042500000 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करें इसके बाद अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन करें तथा बाद में आपकी कॉल ग्राहक सेवा अधिकारी को ट्रांसफर कर दी जाएगी सम्बंधित अधिकारी आपका अकाउंट बैलेंस आपको बताएगा |


24.  Allahabad Bank Balance Enquiry - Missed Call Number


Allahabad Bank के खाता धारक अपने खाते में बकाया राशी की जानकारी 9224150150 पर मिस्ड कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं आपको मिस्ड कॉल उसी नंबर से करना है तो नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है |

अगर आपका बैंक खाता आपके मोबाइल नंबर से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप REG SPACE Account number टाइप करके 9223150150 पर सेंड कर दीजिये |
  • Allahabad Bank Balance Check Missed call Number 9224150150


25. South Indian Bank - sib balance check number toll free


South Indian Bank का Balance Missed Call से चेक करने के लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 09223008488 पर मिस्ड कॉल करना है इसके बाद बैंक की तरफ से प्राप्त SMS में आप अपने बैंक खाते की बकाया राशी देख पाएंगे |
  • SIB Bank Balance Check Missed call Number 09223008488


26. Bandhan Bank का Account Balance कैसे पता करते हैं 


मिस्ड कॉल की सहायता से अपने Bandhan Bank Account का Balance Check करने के लिए टोल फ्री नंबर 9223008666 अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डायल करें रिंग जाने के बाद आपका कॉल Automatic Disconnect हो जायेगा और इसके बाद आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आप अपने बैंक खाते की बकाया राशी चेक कर सकते हैं |



इसके आलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223011000 पर BAL <Account Number> टाइप करके सेंड करके भी बैलेंस चेक कर सकते हो |
  • Bandhan Bank Balance Check Missed call Number 9223008666


27. Bharatiya Mahila Bank का Account Balance कैसे पता करते हैं 


अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09212438888 (Toll-Free) पर मिस्ड कॉल करके आप Bharatiya Mahila Bank का Account Balance चेक कर सकते हैं |
  • Bharatiya Bank Balance Check Missed call Number 09212438888


28. Corporation Bank Balance Check करने का तरीका


Corporation Bank के खाताधारक हिंदी और अंग्रेजी में बैंक बैलेंस जानने के लिए 09289792897 और 09268892688 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं तथा विदेश में रहने वाले खाताधारक 919289792897 और 919268892688 पर मिस्ड कॉल करके कॉर्पोरेशन बैंक अकाउंट में बकाया राशी का पता लगा सकते हैं |

इन नंबर पर कॉल करने पर एक रिंग के बाद कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगी तथा इसके बाद बैंक की तरफ से प्राप्त SMS में बैंक बैलेंस की जानकारी मिलेगी |
  • Corporation Bank Balance Check Missed call Number 09289792897


29. Dhanlaxmi Bank Account Balance Enquiry


Dhanlaxmi Bank Balance Check By Missed Call Number - धनलक्ष्मी बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 8067747700 पर मिस्ड कॉल करें इसके बाद आपको SMS की सहायता से आपके खाते में उपलब्ध शेष बैलेंस की जानकारी दे दी जाएगी |
  • Dhanlaxmi Bank Balance Check Missed call Number 8067747700


30. Indusind Bank Balance Check Mobile Number


मिस्ड कॉल की सहायता से Indusind Bank Balance चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18002741000 पर कॉल करें एक रिंग बजने के बाद कॉल अपने आप डिस कनेक्ट हो जायेगा इसके बाद आपके नंबर पर बैंक की तरफ से SMS आएगा जिसमे आप अपने खाते में बकाया राशी का पता लगा सकते हैं |

अगर आप मेसेज की सहायता से Indusind Bank Balance चेक करना चाहते हैं तो आपको BAL टाइप करके इसे 9212299955 पर भेजना है | इसके बाद आपको बैंक की तरफ से SMS प्राप्त होगा उसमे आप अपना बकाया बैलेंस देख सकते हैं |
  • Indusind Bank Balance Check Missed call Number 18002741000


31. Saraswat Bank Balance Check Phone Number


सारस्वत बैंक का बैलेंस पता करने के लिए आपको 9223040000 पर कॉल करना है कॉल कट होने के बाद बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आपको अपना बैंक बैलेंस पता चल जायेगा |

अगर आप सारस्वत बैंक का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आपको  9223501111 पर मिस्ड कॉल करना है इसके बाद आपको मिनी स्टेटमेंट SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा |
  • Saraswat Bank Balance Check Missed call Number 9223040000
  • Saraswat Bank Mini Statement Check Number 9223501111


32. State Bank of Hyderabad ( sbh account balance enquiry toll free number )


State Bank of Hyderabad का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर मिस्ड कॉल करना है इसके बाद बैंक द्वारा SMS की सहायता से आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी दे दी जाएगी |

अगर आप State Bank of Hyderabad का मिनी स्टेटमेंट जानना चाहते हैं तो आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 09223866666 पर मिस्ड कॉल करना है | इसके बाद मिनी स्टेटमेंट आपको SMS के द्वारा उपलब्ध करवा दिया जायेगा |



Method #2. USSD Codes से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें


USSD Codes से बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए निचे सभी बैंकों के USSD Codes दिए गए हैं आप उन USSD Codes पर क्लिक करके सीधे डायल कर सकते हैं |

Bank Name All Bank Balance Check USSD Code
State Bank Of India * 99 * 41 #
HDFC Bank * 99 * 43 #
ICICI Bank * 99 * 44 #
Punjab National Bank * 99 * 42 #
Axis Bank * 99 * 45 #
Canara Bank * 99 * 46 #
Bank of Baroda * 99 * 48 #
Union Bank * 99 * 50 #
IDBI Bank * 99 * 49 #
Bank of India * 99 * 47 #
Bank Of Maharashtra * 99 * 61 #
Kotak Mahindra Bank * 99* 68#
Yes Bank * 99 * 66 #
Central Bank Of India *99 * 51 #
UCO Bank * 99 * 56 #
Dena Bank * 99 * 65 #
Syndicate Bank * 99 * 55 #
Oriental Bank of India * 99 * 53 #
Vijaya Bank * 99 * 64 #
Karnataka Bank * 99* 76#
Indian Bank * 99 * 58 #
Allahabad Bank * 99 * 54 #
Bank Of India * 99* 47#
Bharatiya Mahila Bank *99* 86#
Corporation Bank * 99 * 57 #
IndusInd Bank * 99 * 69 #
Saraswat Bank * 99* 84#
State Bank of Hyderabad * 99 * 60 #
South Indian Bank * 99* 74#
Punjab and Sind Bank * 99* 71#


किसी भी बैंक का Bank Balance Check करने से सम्बंधित FAQ's


Q.1 मेरा मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है, क्या मैं  USSD Codes & Miss Call Numbers की सहायता से Bank Balance Check कर सकता हूँ ?

Ans. नहीं , अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आप मिस्ड कॉल की सहायता से बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते |

Q.2 बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

Ans. अगर आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हो तो आपके बैंक के customer care number पर कॉल करना है कॉल करने के बाद आपको आपके बैंक खाते की डिटेल्स ( Account no, IFSC Code, Adhar card no ..etc. ) पूछी जाएगी | आपके द्वारा दी गयी डिटेल्स आपके खाते से मैच करने के बाद आपको बकाया बैलेंस की जानकारी दी जाएगी |

किसी भी बैंक का IFSC कोड कैसे पता करें ?

Q.3  मेरा बैंक अकाउंट मेरे मोबाइल नंबर से लिंक्ड है फिर भी बैंक बैलेंस नहीं पता चल रहा ?

Ans. लम्बे समय से बैंक खाते में कोई लेनदेन नहीं करने से आपका बैंक खाता अपडेट नहीं हो पता है जिस वजह से आपकी सारी सेवाएं रोक दी जाती हैं बैंक शाखा में जाकर आप पुनः इन सेवाओं को शुरू करवा सकते हैं |

Q.4 बैंक में पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें ?

Ans. आप इन्टरनेट बैंकिंग और ATM की सहायता से मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं | अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग और ATM कार्ड नहीं है तो आपको बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहिए |

RTGS और NEFT क्या है ? इससे पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं ?

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट, आपको हमारी किसी भी बैंक का Bank Balance Check कैसे करें - Bank Account Balalnce Enquiry वाली यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं | उम्मीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद यह सिख गए होंगे की किसी भी बैंक बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं |  अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें | 

Thank You... Keep learning with Online Smart Dream
💙💛💜 SHARE PLEASE💙💛💜
Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

1 comment: