Sunday, 22 December 2019

,

RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं ? (RozDhan Refer and Earn App Review)

RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं - यदि आप कोई तरीका ढूंढ रहे हैं कि Online पैसे कैंसे कमाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपकोआपको बताने वाले हैं की Refer and Earn program platform यानि RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये RozDhan App क्या है? दोस्तों RozDhan App एक genuine और बाकी applications से बिल्कुल unique app है जिसकी मदद से आप एक नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और इन्हें आप paytm wallet में convert कर सकते हैं।

rozdhan app se paise kaise kameye in hindi


आप यदि online earning apps search करते हैं तो आपको online market में ऐंसे बहुत से apps मिल जाते हैं जिनमे से अधिकतर apps fake रहते हैं या फिर बहुत ज्यादा मेहनत करने पर बहुत ही कम पैसे देते हैं लेकिन RozDhan App में ऐंसा नहीं है क्योंकि free time में इसका उपयोग मैं खुद personally करता हूँ और ये app online earning के लिए मुझे सबसे बेहतर लगा।


दोस्तों यदि आप हमारे blog के regular reader हैं तो ये बात तो आपको पता ही होगी कि हम अपने blog में बिल्कुल genuine post ही share करते हैं। मैं यह नही बोलता कि आप मुझ पर आंख बंद करके भरोसा कर लें आप खुद ही try कर के देखें और आपको पसंद न आये तो आप इसका उपयोग बंद कर सकते हैं।


RozDhan Application क्या है ? (What is RozDhan App in Hindi)


Rozdhan application एक तरीके की news application है। जैंसे आप uc news, दैनिक भास्कर और facebook का उपयोग news, jokes और article पढ़ने के लिए करते हैं लेकिन उससे आपको कोई earning तो होती नहीं है लेकिन इसमें आपको article पढ़ने के भी पैसे दिए जाते हैं। आप इसमें अपनी news और article डालकर भी पैसे कमा सकते हैं। 

जैसा कि मैंने आपको बताया कि RozDhan app से पैसे कमाने के एक नही बल्कि बहुत से तरीके हैं इसीलिए यदि आपको इसमें कोई काम पसंद न आये तो भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है आप दूसरे तरीकों का उपयोग करके इसमें income कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले तो हम जान लेते हैं कि RozDhan App Download कैसे करें ? और इसमें account कैंसे बनाएं। इसके पहले आप से निवेदन है कि जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में article को बीच में न छोड़ें नहीं तो आप बहुत कुछ miss कर सकते हैं


Rozdhan App Install कैंसे करें और इसमें account कैंसे बनाये


STEP - 1.  सबसे पहले तो नीचे दी हुई लिंक की मदद से या फिर play store से RozDhan app install करें।


STEP - 2. Install कर लेने के बाद आपको language select करने के बारे में पूछा जाएगा तो उसमें अपने मुताबिक language select करें।


STEP - 3. इसके बाद ये App आपसे location, storage आदि की persmission मांगेगा तो सभी को allow कर दें।


STEP - 4. जैंसे ही आप सभी permission allow कर देते हैं उसके बाद आपके सामने login page आ जायेगा। आप mobile number, facebook या फिर google से इसे login कर सकते हैं।

rozdhan app par account kaise banaye


STEP - 5. Login करते ही 25 रुपये आपके
RozDhan wallet में जुड़ जाएंगे और उसी के नीचे आपसे Invite code पूछा जाएगा तो नीचे दिया हुआ invite code copy करके वहां पर paste कर दें या देखकर लिख लें।
Invite Code - 0AF1CY 


rozdhan app invite code

(Note :- यदि आप invite code डाल देते हैं तो आपको 25 रुपये और मिल जाएंगे मतलब आपके wallet में  50 रुपये हो जाएंगे और नहीं डालते हैं तो आपको 25 रुपये और नहीं मिल पाएंगे इसीलिए invite code डालना न भूलें)


RozDhan App से पैसे कैंसे कमाएं ( How to Earn Money from RozDhan App in Hindi )



हमने सब कुछ तो कर लिया अब सबसे मुख्य बात आती है कि RozDhan referral program से पैसे कैंसे कमायें। RozDhan App से पैसे कमाने के लिए आपको RozDhan refer and earn app खोलना है और earn money वाले tab में आ जाना है यहां आपको पैसे कमाने कें बहुत से तरीके मिल जाते हैं।

आइए हम आपको RozDhan app से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताते हैं। Earn Money With RozDhan



1. Invitation Code डालकर


यदि आपने invite code नहीं डाला है तो नीचे दिया हुआ invite code डाल लें इससे आपको 25 रुपये तुरंत
wallet में मिल जाएंगे।

2. New User Activity से 


Earn money वाले tab में ही आपको new user activity वाला section मिल जाता है जहां नए users के लिए कुछ tasks होते हैं जिन्हें compelete करके भी आप पैसे कमा सकते हैं जैंसे - profile edit करके, faqs read करके, tutorial पढ़ कर आदि।

rozdhan app new user task


3. Daily Check-In से


आप
RozDhan app को रोजाना खोलते हैं और इसमें आपको रोज daily check-in करते हैं तो इसमें आपको
हर अगले दिन बढ़ बढ़ कर points मिलते हैं और ये points money में convert हो जाते हैं।


rozdhan app daily check in

4. Reward Countdown


इस application को 9 बजे सुबह से 4 बजे शाम के बीच कभी भी खोलकर reward countdown option की मदद से भी points earn कर सकते हैं।

rozdhan app reward countdown


5. Articles share करके 


इसमें आपको news and other articles मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ share करके भी पैसे कमा सकते हैं।

rozdhan app share article


6. पैदल चलकर 


आप रोजाना जितना भी चलते है ये app आपके footsteps track करता है और आप अपने footsteps के हिसाब से इसमें पैसे कमा सकते हैं।

rozdhan app earn money by walking


7. Ranking List Share करके 


इसमें एक ranking list तैयार होती है जो users ज्यादा earning करते हैं उनकी। आप यदि इस list को रोजाना share करते हैं तो उसके भी आपको points मिलते हैं।

share rank list on rozdhan app


8. Game खेलकर 


इस app के game वाले section में जाते हैं तो वहां आपको बहुत सारे games मिल जाते हैं। उन games को खेलकर भी आप बहुत सारे points earn कर सकते हैं।

play games on rozdhan app


9. We-Media Join करके 


इसमें आप My section में जाते हैं तो उसमें आपको we-media का option मिल जाता है। वहां पर आपको अलग से account बनाना पड़ेगा। We-Media लेखकों और ब्लॉगर के लिए है। इसमें आप articles and news लिखकर अच्छी खासी regular income कर सकते हैं।


10. Refer & Earn करके


इसमें आप refer & earn करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। आप किसी दोस्त या परिजन को आप ये app share करते हैं तो आपको 25 रुपये मिलेंगे साथ ही आप जिसको refer करते हैं उसको 50 रुपये मिलेंगे।


इन्टरनेट से पैसे कमाने के 10 धांसू तरीके
किसी भी मोबाइल की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले


Rozdhan App से पैसे Withdraw कैंसे करते हैं


1. इसमें आपको जो भी points मिलते हैं वो रात में 12 बजे रुपये में बदल जाते हैं।

2. इसमें 1250 points के बराबर 1 रुपये होता है।

3. कुल 200 रुपये हो जाने के बाद आप इन्हें paytm में डाल सकते हैं।



====( सवाल - जवाब )====

सवाल 1 - RozDhan App से कितने पैसे कमाए जा सकते है ?

जवाब - सीधे शब्दों में कहा जाये तो RozDhan App से पैसे कमाने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है | यह एक refferral program है इसका मतलब आप इस एप्प को जितना ज्यादा refer करेंगें आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी |

सवाल 2 - RozDhan App में कितने रुपये होने के बाद बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं ?

जवाब - आपके RozDhanअकाउंट में 200 रुपये होने के बाद आप इन्हें Paytm अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं | ध्यान रहे एक दिन में आप 5 बार ही रुपये ट्रान्सफर कर सकते हैं |

सवाल 3 - पैसे ट्रान्सफर नहीं होने की स्थिति में क्या करें ?

जवाब - इस स्थिति में आप सीधे RozDhan App की टीम से whatsapp ( Whatsapp No. - 7620605822 ) पर कांटेक्ट कर सकते हैं | 


RozDhan App से जुड़े सभी सवालों का जवाब जानने के लिए यह वीडियो पूरा देखिये - 




Final Words 

इस पोस्ट में RozDhan App से पैसे कमाने का तरीका बताया गया है घर बैठे पैसे कमाने का यह तरीका एकदम सही है | RozDhan referral program को extra income source के रूप में इस्तेमाल करके आप अपनी आमदनी को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं | Google Play Store पर 4.3 stars की रेटिंग वाला यह app एकदम Genuine है | Refer and Earn program platform यानि RozDhan App extra income का एक बेहतर स्रोत है लेकिन आपसे निवेदन है की ऐसे किसी भी ऐसे एप्प को आप Primary Income Source के रूप में इस्तेमाल ना करें | 


उम्मीद है की आपको RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं ? सवाल का जवाब मिल गया होगा | How to Earn Money from RozDhan App in Hindi यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताएं |


Thank You... Keep learning with Online Smart Dream
SHARE PLEASE
Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

0 comments:

Post a Comment