इस पोस्ट में मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है जिसकी सहायता से आप 2 मिनट में अपना E Aadhar Card Download कर सकते हैं | इस पोस्ट को पढने के बाद आप Online Aadhar Card Download Kaise Kare ? के बारे में जान पायेंगे |
आधार कार्ड क्या है ?
eAadhar Card को Mobile में भी डाउनलोड किया है सकता हैं। eAadhar Card को आप अपने फ़ोन में Download करके Document के रूप में या फिर eAadhar के आधिकारिक Application पर Access कर सकते हो। eAadhar में भी आपको सामान्य आधार कार्ड की तरह Aadhar Number, Photograph, Name, Date of Birth, Address और Gender जैसी सभी इनफार्मेशन मिलती हैं।
इस पोस्ट में हम मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बतायेंगें | अगर आप अपना E Aadhar Download करना चाहते हैं तो इसके बारे में निचे पूरी जानकारी दी गई है इस पोस्ट में दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं |
ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए
ऑनलाइन आधार डाउनलोड करने के लिए हमे कुछ चीजों की जरुरत पड़ती है इनके बिना आप मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते | ई आधार डाउनलोड करने के लिए जरुरी चीजें निचे बताई गई हैं-
- Registered Mobile Number - आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए ताकि आपको OTP मिल सके | अगर आपके आधार के साथ आपका मोबाइल नंबर Link नहीं है तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते | आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना पड़ेगा |
- आधार कार्ड नम्बर, Enrolment नम्बर, VID, Registered Mobile Number में से कोई एक |
-
इन्टरनेट कनेक्शन |
Aadhar Card Download कैसे करे? (Download E Aadhar from Mobile)
आधार कार्ड की डिजिटल सुविधाओ में से एक यह भी हैं की आप इसे किसी भी वक्त ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो। UIDAI की वेबसाइट पर Aadhar Card Download करने के कई तरीके हैं, जिनमे से कुछ खास तरीके हम आपको बताने वाले हैं।
#1. आधार कार्ड नम्बर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे? (Aadhar Card Download by Aadhar Number Only)
अगर आपके पास केवल Aadhar Number है तो भी आप आसानी से ऑनलाइन eAadhar Download कर सकते हो, इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले यहाँ क्लिक करके आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको ऊपर की तरफ एक Menu दिखेगी उसमे 'My Aadhar' के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद Download Aadhar के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने I Have सेक्शन में कुछ विकल्प आएंगे, आपको 'Aadhar' चुनना हैं।
- इसके बाद आपको अपने 12 Digit का Aadhar Number एंटर करना हैं।
- अगर आपको Aadhar Card का Masked Version चाहिए तो 'I want a masked Aadhar' का विकल्प चुने।
- इसके बाद Captcha Verification Code एंटर करे और 'Send OTP' के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके Aadhar Card से जुड़े हुए नम्बर पर एक OTP आएगा। उस OTP को Enter करे।
- अब आपको एक Survay कम्प्लीट करना है जिसमे Aadhar Card से जुड़े हुए सवाल पूछे जाएंगे। यह कम्प्लीट करने के बाद Verify and Download पर क्लिक करे। इससे आपके Device में आपके Aadhar Card की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी (eAadhar) डाउनलोड हो जाएगा।
#2. मोबाइल नम्बर (Enrollment ID) से Aadhar Card कैसे निकाले? (Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale)
कई बार ऐसा होता हैं जब हमारा Aadhar Card खो जाता है और हमे Aadhar Number भी याद नही होता। लेकिन ऐसी स्थितियों में आप अपनी Enrollment ID (अआधार कार्ड बनवाते वक्त दी गयी रसीद) और Mobile Number के जरिये भी आधार कार्ड निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको इन Steps को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले यहाँ क्लिक करके आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- पहले My Aadhar फिर Download Aadhar के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपको I Have के सेक्शन में Enrollment ID सिलेक्ट करनी है और अपनी 14 Digit की Enrollment ID एंटर करनी हैं।
- इसके बाद Captcha Enter करना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए नम्बर पर OTP आएगा, उस OTP को एंटर करे और Confirm के बटन पर क्लिक करे।
- अब Download Aadhar के विकल्प पर क्लिक करे। अब आपके डिवाइज में आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी यानी की eAadhar Download हो जाएगा।
Aadhar Card का पासवर्ड क्या होता हैं? What is the Password of eAadhar?
जब आप अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में आधार कार्ड डाउनलोड करोगे तो आपको यह Locked मिलेगा। इसे Open करने के लिए आपको Password एंटर करना होगा। यह पासवर्ड आपसे जुड़ा हुआ ही हैं। यह Password आपके नाम के पहले 4 अक्षर कैपिटल में और आपका Birth Year मिलाकर बनता हैं।
Example : Vikram Rathor (Birth Year :1990)
तो Password होगा : VIKR1990
इस तरह से आप अपना Password Enter करे, आपका eAadhar ओपन हो जाएगा।
eAadhar के क्या-क्या फायदे हैं? What is the Benefits of eAadhar in Hindi?
सरकार ने eAadhar की सुविधा देकर काफी अच्छा काम दिया हैं। eAadhar के एक नही बल्कि कई फायदे हैं, जो निम्न हैं:
- eAadhar आधार कार्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक वर्जन हैं जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसे कभी भी डाउनलोड किया जा सकता हैं जिससे की इसे खोने का या इसके डिलीट होने का डर नही रहता।
- eAadhar एक Universal ID हैं जो पूरे भारत में आपकी आधिकारिक तौर पर पहचान बताने का काम करता हैं। eAadhar ID प्रूफ के साथ अन्य Documents की तरह Address Proof का काम भी करता हैं।
- भारतीय सरकार इस समय लगभग जितनी भी सुविधाएं दे रही है और जितनी भी योजनाए चला रही हैं उनका लाभ उठाने के लिए मुख्य Documents में Aadhar Card का नाम जरूर शामिल होता हैं।
- Aadhar Card की मदद से Bank Account भी ओपन किया जा सकता हैं। (eAadhar को प्रिंट किया जा सकता हैं)
- UIDAI के मुताबिक eAadhar एक मान्य Address Proof हैं जो Digitally Certified हैं। जो भी Data सामान्य Aadhar Card यानी की फिजिकल कॉपी में हित हैं वह eAadhar में भी होता हैं।
- eAadhar एक तरह से देश की Digital ID हैं।
आज के इस लेख में हमने 'मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2020' के बारे में बात की जिसमे हमने eAadhar Card Download, Aadhar Card Download by Aadhaar Number Only और Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale जैसे विषयो पर बात की। उम्मीद हैं की यह लेख आपके लिए संतुष्टिजनक रहा होगा। अगर आपको अब भी इस लेख से जुड़ी कोई समस्या हैं तो हमे Comment करके जरूर बताये।
thanks bro
ReplyDeleteyo bro... keep visiting
Deleteबहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ....आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है ...thank you sir
ReplyDelete