Google Question Hub कैसे Join करें ? - Google Question Hub हाल ही में गूगल द्वारा हिंदी Bloggers के लिए लांच किया गया है | 14 दिसम्बर 2018 को Google द्वारा एक event organize किया गया था | इस इवेंट में Bloggers और हिंदी में कंटेंट पब्लिश करने वाले पब्लिशर्स को Google Question Hub को use करने के तरीके और इसके फायदों के बारे में बताया गया था |
लेकिन अब तक कुछ Bloggers को यह समझ में नहीं आ रहा है की Google Question Hub कैसे Join करें | इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगें की Google Question Hub के लिए Apply कैसे करें और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं |
जिन लोगों ने Google Question Hub के लिये Apply किया था उनको Access मिल चूका है लेकिन कुछ लोगों को अब भी Access नहीं मिल पाया है | Access नहीं मिलने का कारण इस पोस्ट में निचे बताया गया है |
Google Question Hub कैसे Join करें
किसी और टूल की भांति आप सीधे SignUp करके Google Question Hub को Join नहीं कर सकते | Google Question Hub Tool Join करने के लिए आपको कुछ Proper Steps Follow करनी होंगी जो निचे बताई गयी है |
STEP 01 सबसे पहले आपको यह लिंक अपने ब्राउज़र में ओपन करनी है |
STEP 02 अब आपके सामने Question Hub Onboarding Form खुलेगा | आपको यह Form भरकर सबमिट करना है |
❶ यहाँ पर आपको अपना इमेल एड्रेस डालना है |
❷ यहाँ पर खुद का नाम डालिए |
❸ अगर आपका कोई संगठन है तो उसका नाम डालिए नहीं तो खुद का नाम ही डालिए |
❹ यहाँ पर Blog का Domain Name लिखिए |
❺ Other पर टिक कीजिये |
❻ अगर आप अपने फ़ोन नंबर डालना चाहो तो डाल सकते हो नहीं तो कोई जरूरी नहीं है |
❼ Form पूरा भरने के बाद सबमिट कर दीजिये |
STEP 03 सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक ऐसा मेसेज दिखाई देगा |
इसका मतलब है की आपने उपर फॉर्म में जो इन्फोर्मेशन भरी है वह Google को मिल गई है |
STEP 04 अब Google आपके द्वारा भेजी गई इनफार्मेशन का Review लेगा और बाद में आपको एक Confirmation Mail भेजी जाएगी इस Email में आपको एक लिंक मिलेगी जिस पर क्लिक करके आप आगे की प्रोसेस को पूरा कर सकते हो | लिंक पर क्लिक करने के बाद ऐसा पेज ओपन होगा |
इसमे Login here पर क्लिक करके आप Google Question Hub Tool को ओपन कर सकते हो |
Google Question Hub में Access नहीं मिलने का कारण
Google Question Hub में अप्लाई करने के बाद भी कुछ पब्लिशर्स को Question Hub Tool का एक्सेस नहीं मिल रहा है इसके संभावित कारण निचे दिए गए हैं |
- Question Hub Onboarding Form भरते समय कोई टाइपिंग में गलती हो गई हो |
- वेबसाइट सही से खुल नहीं रही है |
- वेबसाइट पर पर्याप्त Content नहीं है |
- वेबसाइट बार - बार किसी अन्य वेब पेज पर Redirect हो रही है |
आपको हमारी Google Question Hub कैसे Join करें यह पोस्ट कैसी लगी | अगर आपके लिये यह पोस्ट हेल्पफुल रही हो तो इसे सोशल मीडिया पर अन्य पब्लिशर्स के साथ भी शेयर कीजिये ताकि उनकी भी मदद हो सके |
Thank You... Keep Learning Something New
💛💖💙 SHARE PLEASE 💛💖💙
Good Post for Google Question Tools
ReplyDeletei didnt get yet
ReplyDeleteaapne kab apply kiya tha manpreet
ReplyDeleteGreat information sir
ReplyDelete