RTGS और NEFT क्या है ? अगर
आप इंडिया को Cashless बनाना चाहते है या आप Cashless भुगतान को अपनाना
चाहते हैं तो आपको Cashless Transaction से जुडी कुछ Basic चीजों के बारे
में जानकारी होना जरुरी है जैसे Online पैसे Transfer करने में RTGS और
NEFT का बहुत बड़ा योगदान है तो आपको इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है
की RTGS और NEFT क्या है ? दोनों में क्या Difference है | हमारी यही कोशिश रहेगी की Cashless Transaction से जुडी सारी जानकारी आपको हिंदी में उपलब्ध करवाएं |
अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग use करते हैं या आपने कभी online पैसे transfer करने की कोशिश की हो तो आपका सामना RTGS और NEFT से जरुर हुआ होगा | इस पोस्ट में हम इनके बारे में विस्तार से जानेंगे की RTGS और NEFT क्या है, RTGS और NEFT से पैसे कैसे Transfer करते हैं और दोनों में क्या Difference है | तो चलिए शुरू करते हैं |
⊚ GST Bill क्या है ? GST से जुड़ी कुछ खाश बातें हिंदी में
RTGS और NEFT एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे Transfer के दो अलग - अलग तरीके है | दोनों एक दुसरे से भिन्न हैं तथा दोनों से पैसे Transfer करने की limit भी अलग - अलग है | मैं आपको निचे RTGS और NEFT के बारे अलग - अलग बता रहा हूँ जिससे आपको समझने में आसानी हो की RTGS और NEFT में क्या Difference है -
RTGS क्या है - RTGS ( Real Time Gross Settlement ) एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे Transfer करने के लिए 2004 में RBI द्वारा स्टार्ट किया गया था | RTGS से सम्बंधित कुछ मुख्य बिंदु निचे दिए जा रहे हैं -
अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग use करते हैं या आपने कभी online पैसे transfer करने की कोशिश की हो तो आपका सामना RTGS और NEFT से जरुर हुआ होगा | इस पोस्ट में हम इनके बारे में विस्तार से जानेंगे की RTGS और NEFT क्या है, RTGS और NEFT से पैसे कैसे Transfer करते हैं और दोनों में क्या Difference है | तो चलिए शुरू करते हैं |
⊚ GST Bill क्या है ? GST से जुड़ी कुछ खाश बातें हिंदी में
RTGS और NEFT क्या है ? दोनों में क्या Difference है ?
RTGS और NEFT एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे Transfer के दो अलग - अलग तरीके है | दोनों एक दुसरे से भिन्न हैं तथा दोनों से पैसे Transfer करने की limit भी अलग - अलग है | मैं आपको निचे RTGS और NEFT के बारे अलग - अलग बता रहा हूँ जिससे आपको समझने में आसानी हो की RTGS और NEFT में क्या Difference है -
RTGS क्या है - RTGS ( Real Time Gross Settlement ) एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे Transfer करने के लिए 2004 में RBI द्वारा स्टार्ट किया गया था | RTGS से सम्बंधित कुछ मुख्य बिंदु निचे दिए जा रहे हैं -
- RTGS से कम से कम 2 लाख रुपये Transfer किये जा सकते हैं मतलब अगर आप RTGS से पैसे Transfer करना चाहते हैं तो आपके खाते में 2 लाख रुपये जरुर होने चाहियें | अगर आपके बैंक खाते में 2 लाख से कम रुपये है तो आप RTGS नही कर सकते |
- RTGS से Same बैंक में ही पैसे Transfer कर सकते हैं ( यानि SBI से SBI में, PNB से PNB में या CBI से CBI में ) |
- RTGS से तुरंत पैसे Transfer हो जाते हैं यानि इससे पैसे Transfer होने में ज्यादा टाइम नही लगता है ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट लग सकते हैं |
- पूरा लेन - देन RBI की निगरानी में होता है |
- RTGS से बैंक की छुटी के दिन पैसे Transfer नहीं कर सकते |
NEFT क्या है - NEFT ( National Electronic Fund Transfer ) को एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे Transfer करने के लिए RBI ने 2005 में स्टार्ट किया गया था | NEFT से सम्बंधित कुछ मुख्य बिंदु निचे दिए जा रहे हैं -
- NEFT के माध्यम से हम कितने भी पैसे Transfer कर सकते हैं यानि 1 रुपये से लेकर कितने भी रुपये हम NEFT से Transfer कर सकते हैं |
- NEFT करने के लिए Same बैंक होनी की आवश्यकता नही है हम किसी भी बैंक से किसी भी बैंक में पैसे Transfer कर सकते हैं |
- NEFT से पैसे तुरंत Transfer नहीं होते हैं इसमें 3 से 5 घंटे का टाइम लग सकता हैं | अगर आपने Evening में 5 बजे के आस - पास पैसे Transfer किये हैं तो आपका लेन- देन अगले दिन पूरा होगा अगर अगले दिन बैंक की छुट्टी है तो उससे भी अगले दिन होगा |
- NEFT में भी पूरा लेन - देन RBI की निगरानी में होता है |
- छुट्टी के दिन पैसे Transfer नही कर सकते हैं |
- Online Banking के अलावा आप Offline mode ( बैंक में जाकर ) से भी NEFT के जरिये पैसे Transfer कर सकते हैं |
RTGS और NEFT से पैसे कैसे Transfer करें ?
RTGS और NEFT से पैसे Transfer करने के लिए हमें बैंक में जाकर फॉर्म fill करना पड़ता है उसमे कुछ जानकारी भरनी पड़ती है वो मैं आपको निचे बता रहा हूँ -
Benificery - इस Option में आपको सामने वाले ( जिसके बैंक में आप पैसे Transfer करना चाहते हैं ) के बैंक Account के details भरनी हैं |इसमें आपको IFSC Code भरना भी भरना होता है | IFSC code जानने के लिए हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें - किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करें |
Applecent - इस Option में खुद के account की details भरनी होती है इसमें same वही चीजें भरनी है जो benificery option में भरी हैं |
◉ SBI बैंक में इन्टरनेट बैंकिंग कैसे activate करते हैं
◉ Paytm क्या है इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी
◉ इन्टरनेट से पैसे कमाने के10 शानदार तरीके
बिना बैंक जाये NEFT से पैसे कैसे Transfer करते हैं
आप बिना बैंक जाये घर बैठे ही Neft से पैसे transfer कर सकते हैं इसके लिए आपके पास सम्बंधित बैंक का Net Banking अकाउंट होना चाहिए | बिना बैंक जाये ही NEFT से पैसे Transfer करने के लिए निचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें |
STEP - 1 सबसे पहले आपका खाता जिस बैंक में है उस बैंक के net banking account पर login करें |
STEP - 2 अब आपको Bank Beneficiary add करना है ( जिसको आप पैसे transfer करना चाहते हैं उनकी डिटेल्स add करनी हैं ) इसमें आपको सामने वाले का Name, Account number, IFSC Code and Bank Name etc. भरना होता है |
STEP - 3 Beneficiary add के बाद आपको IMPS, RTGS और NEFT में से NEFT को सेलेक्ट करना है |
STEP - 4 अब Amount भरकर सबमिट कर दें |
RTGS और NEFT Transaction Charges & Timing
RTGS और NEFT से पैसे transfer करने की टाइमिंग होती है उसके अनुशार ही हम पैसे transfer कर सकते है तथा इनका चार्ज भी लगता है अलग - अलग बैंकों का चार्ज अलग - अलग होता है मैं यहाँ पर आपको ICICI बैंक की टाइमिंग और चार्जेज दिखा रहा हूँ
तो ये थी हमारी आज की पोस्ट RTGS और NEFT क्या है ? दोनों में क्या Difference है तथा RTGS और NEFT से पैसे कैसे Transfer करते हैं | उम्मीद है आपको इन सब सवालो का जवाब इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा | अगर आपको इस topic से सम्बंधित कुछ और पूछना चाहते हैं तो आप निचे comment करके पूछ सकते हैं | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे social media पर share जरुर करें | धन्यवाद !
Thank you... keep learning with Online Smart Dream
💛💛💛SHARE PLEASE💛💛💛
Nice article sir
ReplyDeletethanks ..keep visiting for more interesting updates
ReplyDeleteBahut acchi jaankari share ki hai aapne aur aisi hi jaankari future me bhi dete rahe.
ReplyDeleteBasit Ansari ji aapko future m isse bhi badhiya jankari available karvane ki koshish rahegi... Aap jude rahiye OSD k sath
ReplyDeleteBro aapne bahut accha article likha hai aage bhi aise hi artical likhkar hamari help kijiye
ReplyDeleteImpressive thanks for the post.
ReplyDeletethanks for amazing tips
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया जानकारी कृपा
ReplyDeletewww.tricksinhindi.com पर एक नज़र देख कर
बताये इसमें मैं क्या और कर सकता हूँ
this is the OSM web page.. keep improving & keep learnig
Deletethanks for your love
bahut he badiya article share kiya hai apne thanks for this.
ReplyDeletebahut hi important jankari dene ke liye thanks
ReplyDelete