Thursday, 15 June 2017

, , ,

यू ट्यूब पर Live TV News कैसे देखें किसी भी टीवी चैनल पर ( Live News )

जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में विकास हो रहा है वैसे वैसे यू ट्यूब भी अपने उपभोक्ताओं के लिए सुविधाएँ बढ़ता जा रहा है | यू ट्यूब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है जिस पर लाखो लोग हर घंटे विजिट करते हैं और तरह तरह के विडियो यू ट्यूब पर देखना पसंद करते है | यू ट्यूब को हम Online TV भी कहें तो गलत नही होगा क्योंकि अब तो यू ट्यूब पर हम लाइव show भी देख सकते हैं और Live TV News भी देख सकते हैं | इस पोस्ट में मैं आपको बता रहा हूँ की यू ट्यूब पर Live TV News कैसे देखते हैं अगर आप इस बारे में कुछ भी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़िए |


how to watch live tv on youtube

यू ट्यूब पर live news देखने का कोई पैसा नही लगता है यह पूरी तरह से फ्री है बस आपके पास इन्टरनेट होना जरुरी है फिर आप चाहो तो अपने फ़ोन में अपने कंप्यूटर में tv live देख सकते हो | लेकिन अभी प्रॉब्लम यह है की हम सिर्फ news चैनल ही live देख सकते हैं हो सकता है की भविष्य हम tv के सभी चैनल यू ट्यूब पर live देख पायें | लेकिन अभी सिर्फ news चैनल ही live देख सकते हैं | तो चलिए जान लेते है की यू ट्यूब पर live tv कैसे देखते हैं ?


जानिए यू ट्यूब पर live tv कैसे देखते हैं


यू ट्यूब पर live tv news देखना बहुत ही आसान है हर कोई यह कर सकता है अगर आपको नही पता है की यू ट्यूब पर live tv news कैसे देखते हैं तो निचे दी गयी steps follow कीजिये |

STEP - 1   सबसे पहले यू ट्यूब को Open कीजिये

STEP - 2   अब आपको यू ट्यूब के सर्च बॉक्स में live tv news लिखकर सर्च करना है |

STEP - 3   सर्च करते ही निचे बहुत सारे ऐसे tv news चैनल आ जायेंगे जो यू ट्यूब पर live स्ट्रीम करते हैं यानि अपने show यू ट्यूब पर live दिखाते हैं |
अब इनमे से आपको जो चैनल पसंद हो वो open कीजिये और दिनभर live tv देखिये |


you tube par live tv kaise dekhe


यहाँ पर आप सिर्फ उसी चैनल को live देख सकते हैं जिसके निचे LIVE NOW लिखा आ रहा है | जिस चैनल या विडियो के निचे live now नही दिखाई दे रहा है आप उस चैनल को live नही देख सकते हैं |

हमारी कुछ और पोस्ट जो आपको पसंद आएँगी 


ओह ! तो अब आप सिख गए हैं की यू ट्यूब पर live tv कैसे देखते हैं | आपको पोस्ट कैसी लगी हमें comment करके जरुर बताएं | अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करें | पल - पल की updates पाने के लिए आप हमारा फेसबुक लाइक कर सकते हैं | धन्यवाद !
Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

2 comments:

  1. Bohat Badiya Article. Bohat ache se btaya ap ne. Thank you so much

    ReplyDelete
  2. thank you Irfan... keep visiting for more

    ReplyDelete