Wednesday, 23 June 2021

, ,

[ Google Contacts ] गूगल में मोबाइल नम्बर कैसे Save करते हैं

Gmail में Contact कैसे सेव करें - इस पोस्ट में मैं आज आपको Google Contacts के बारे में बता रहा हूँ जो इन्टरनेट पर बहुत ही बेसिक सी चीज़ है लेकिन फिर भी बहुत से लोगो को इस बारे में नहीं पता है अगर आप भी Gmail Contacts के बारे में नही जानते है तो इस पोस्ट को निचे तक जरुर पढ़िए पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप सिख जायेंगे की Google या Gmail में मोबाइल के सारे contacts कैसे save करते हैं तो चलिए शुरू करते हैं |


google contacts in hindi

एक बार आपने अपने मोबाइल नंबर gmail contacts में save कर लिए फिर आपको अपने फ़ोन या सिम खोने की चिंता नहीं होगी मोबाइल खोने पर आप किसी भी फ़ोन में अपने जीमेल account से लॉग इन करके वो सभी नंबर आसानी से देख सकते हैं |




Google Contects क्या है ?


Google Contacts का सीधा सा अर्थ है Google पर मोबाइल नंबर सेव करना | जिस प्रकार हम अपने मोबाइल में नंबर save करके रखते हैं ठीक वैसे है हम Google पर फ़ोन नंबर save करके रख सकते हैं | इसकी खाश बात यह होती है की ये कभी भी खोते नहीं है हम इनको कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं | कई बार ऐसा होता है की फोन की मेमोरी फुल हो जाती है उसके बाद हम उसमे और अधिक नंबर save नही कर सकते हैं लेकिन जीमेल में नंबर save करने की कोई भी लिमिट नही है आप कितने भी Contacts Gmail पर Save कर सकते हो | 

Google पर Contacts Save करने के लिए आपके पास एक Gmail account होना जरुरी है अगर आपके पास Gmail account नहीं है तो पहले आप अपना Gmail account बनाइये | अगर आपका account google पर पहले से ही है तो आप अभी gmail पर contacts save कर सकते हैं |

Gmail में Contact कैसे सेव करें पूरी जानकारी 


google पर मोबाइल नंबर save करना बहुत ही आसान है इसे कोई भी कर सकता है अगर आप इस बारे में अच्छे से नहीं जानते है तो आप निचे बताई गयी steps को follow कर सकते हैं | 



STEP - 1   सबसे पहले आपको अपने Gmail Account में लॉग इन करना है 

STEP - 2   लॉग इन होने के बाद आपको Gmail पर क्लिक करके Contacts पर क्लिक करना हैं 



STEP - 3  Contacts पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे निचे की तरफ एक प्लस का निशान होगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको contacts डिटेल save करनी है | 



   जिनका मोबाइल नंबर आप save कर रहे हो उनकी photo यहाँ अपलोड कर सकते हैं
   जिस नाम से आप कांटेक्ट save करना चाहते हैं उनका शुभनाम यहाँ पर लिखिए
   यहाँ पर आप उनकी कंपनी का नाम लिख सकते हैं
   उनकी Job Title का नाम लिख सकते हैं
   यहाँ पर उनका Email address लिखिए
   यहाँ पर उनका मोबाइल नंबर लिखिए
   अगर आप उनके बारे में कुछ लिखना चाहते है तो आप उसे Notes के रूप में लिख सकते हैं
   सब कुछ लिखने के बाद यहाँ से save कर दें 

यहाँ पर निचे एक More का आप्शन भी दिया गया है जिस पर क्लिक करने के बाद आप उसमे और भी डिटेल्स भर सकते हो | लेकिन ज्यादातर जो मैंने ऊपर बताई है वो डिटेल्स काम में आती है इसलिए मैंने पूरा लिखना ठीक नही समझा |

इसे save करने के बाद आप इसे कभी भी देख सकते हो फिर से contacts को देखने के लिए आपको वही Process दोहरानी है जो मैंने ऊपर बताई है |

Gmail में Contact कैसे सेव करें - हिंदी वीडियो


अगर आपको पोस्ट पढ़कर सिखने में कोई परेशानी हो रही है तो आप यह हिंदी वीडियो देखदर आसानी से सिख सकते हैं

 



तो ये थी हमारी आज की पोस्ट गूगल में मोबाइल नंबर कैसे save करते हैं उम्मीद यह पोस्ट आपके लिए helpful रही होगी और अब आप आसानी से Google Contacts save कर सकते हैं |

❂  किसी भी मोबाइल की call detail कैसे निकालें 
❂  RozDhan app से पैसे कैसे कमायें 
❂  मोबाइल से स्पीड पोस्ट कैसे ट्रेस करें 
❂  किसी भी मोबाइल की location कैसे पता करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें comment करके जरुर बताएं अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर share जरुर करें | साथ ही हमारे इस ब्लॉग से पल पल की updates पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करें | धन्यवाद !
Share:

अगली पोस्ट की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर फ्री में पायें !

6 comments:

  1. WAO NICE ARTICLE VERY INFORMATIVE. BOHOT ACHHA HAI YE BATAIYE KAISA GOOGLE OR PHONE K CONTACT SYNC KARTE HAI.

    ReplyDelete
  2. thnks ankit sarawgi ..keep visiting

    ReplyDelete
  3. thank you ... keep visiting for more

    ReplyDelete
  4. Mujhe ek number ka call details or photo dekhna He . kiya app mujhe help kar sakte he

    ReplyDelete