IRCTC क्या है - IRCTC Indian Railway की ऑफिसियल website है जिस पर हम PNR Status चैक करना या Railway Enquiry और Indaian Railway की टिकट की Online Booking करना जैसे बड़े काम भी घर बैठे आसानी से कर सकते हैं | इसका पूरा नाम IRCTC - Indian Railway Catering and Tourism Corporation ( भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन विभाग ) है इस पोस्ट में सीखेंगे की IRCTC Par New Account कैसे बनाये
अगर आप घर बैठे ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हो तो आपको इंडियन रेलवे की website पर account जरुर बनाना चाहिए | account बनाने के बाद आपको टिकट के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में खड़ा नही होना पड़ेगा | जब आप चाहेंगे आप टिकट online बुक कर पाएंगे | तो आइये जान लेते है की IRCRC पर नया account कैसे बनाते हैं ?
IRCTC Account से क्या कर सकते है
सीधे शब्दों में कहूँ तो IRCRC account बनाने के बाद आप अपनी पूरी यात्रा को घर बैठे प्लान कर सकते हैं आपको किसी भी काम के लिए रेलवे स्टेशन जाने की जरुरत नही पड़ेगी | यहाँ तक की आप तत्काल टिकट की बुकिंग भी घर बैठे कर सकते हो | आइये IRCTC Account के कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में जान लेते हैं -
➧ टिकट की बुकिंग घर बैठे मिनटों में कर सकते हो
➧ ट्रेन का PNR Status चैक कर सकते हो
➧ Online Railway Enquiry कर सकते हैं
➧ टिकट Cancel भी कर सकते हो
➧ फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हो
IRCTC पर New Account कैसे बनायें
IRCTC पर Account बनाने की प्रक्रिया थोड़ी लम्बी हैं इसलिए आप ध्यान से निचे दिए गए Steps को follow करें | अगर आपको कोई step समझ में नही आ रही हो तो आप निचे comment करके पूछ सकते हैं
Step 1. सबसे पहले Indian Railway की वेबसाइट IRCTC पर जाओ
Step 2. अब नया अकाउंट बनाने के लिए Sign up पर क्लिक करो
Step 3. अब एक फॉर्म भरना है जिसमे आपको कुछ जरुरी चीजें पूछी गयी हैं
2. पासवर्ड इंटर करो
3. जो पासवर्ड ऊपर डाला है वो फिर से डालो
4. यहाँ पर security question चुनना हैं | password भूल जाने की स्थिति में यह आपको काम आएगा
5. जो question आपने ऊपर चुना है उसका answer सेलेक्ट करो
6. यहाँ पर English ही रहने दीजिये
7. यहाँ पर अपना नाम लिखो
8. अगर आपका कोई middle नाम है तो लिख दो | नही तो इसे खाली ही छोड़ दीजिये
9. यहाँ पर अपना लास्ट नाम लिखिए
10. अपना Gender सेलेक्ट करो
11. Marital Status चुनो
12. अपनी जन्म दिनांक लिखिए
13. Occupation में Private चुनो
14. यह पॉइंट optional है अगर आप इसे fill करना चाहो तो कर सकते हो | नही तो खाली रहने दीजिये
15. यह भी optional है अगर आप इसे fill करना चाहो तो कर सकते हो | नही तो खाली रहने दीजिये
16. यहाँ पर अपनी ईमेल आईडी इंटर करो
17. अपना मोबाइल नंबर लिखिए
18. यहाँ पर अपने देश का नाम सेलेक्ट कीजिये
19. यहाँ पर अपने घर का स्थाई पता लिखना है
20. यदि आपके office और घर का पता एक ही है तो आप Yes पर टिक कीजिये | नही तो No पर टिक कीजिये
21. यहाँ पर आपको Captcha डालना है जो उपर दिया गया है
22. No पर टिक कीजिये
23. इसमें भी No पर ही टिक कीजिये
24. इसमें Yes पर टिक कीजिये
25. अब फॉर्म भरने का काम पूरा हो गया है फॉर्म को एक बार चेक करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दो |
Step 4. अब एक छोटी सी popup window खुलेगी जिसमे यह लिखा हुआ है की आपने जो लास्ट में 3 टिक किये है अगर आप उनको बदलना चाहते हो तो कैंसिल पर क्लिक कीजिये नही तो Ok पर क्लिक कीजिये |
Step 5. अब फिर से एक और popup window खुलेगी इसमें टिक करके OK पर क्लिक कर दीजिये
Step 6. अब आपके सामने IRCTC की Terms & Condition का page खुलेगा | अगर आप इन्हें पढना चाहे तो पढ़िए नही तो सीधा Accept पर क्लिक कर दीजिये
Step 7. मुबारक हो ! इंडियन रेल की website पर आपने account बना लिया है बस अब इसको verify करना बाकि है | account को verify करने के लिए आपने जो ईमेल आईडी फॉर्म में भरी है उस पर irctc की तरफ से एक मेल आया उसको open करके Click here के बटन पर क्लिक करके account को verify कर लीजिये
तो ये थी हमारी आज की पोस्ट IRCTC पर New account कैसे बनाये | अब आपको लम्बी लाइन में खड़े होने की जरुरत नही है आप अपने घर पर ही इंडियन रेल का कोई भी काम आसानी से कर सकते है अगर आपको IRCTC की website पर account बनाने में कोई दिक्कत हो रही तो आप निचे comment box में लिख कर OSD की टीम से सहायता ले सकते है |
हमारी कुछ और पोस्ट जो आपको पसंद आएँगी
1. Kisi bhi Prepaid mobile ki SMS & Call Details online kaise nikale
2. Google par kya Trend me chal rha hai
3. Facebook legacy contact kya hai kaise create karte hai
4. Web Designer kaise bane or kahan se sikhen
5. Google map me ghar ka address kaise dalte hai
अगर आपको इस पोस्ट से जरा सी भी मदद मिली हो तो please इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर share जरुर करें | धन्यवाद !
0 comments:
Post a Comment