इस post में हम facebook के एक नए feature की बात करेंगे | facebook ने बहुत ही कम समय में बहुत बड़ी महारत हासिल कर ली है, शायद ही कोई हो जिसका facebook account ना हो | जैसे - जैसे नयी technology आ रही है वैसे - वैसे facebook भी अपनी security की तरफ बड़े कदम उठा रही है | कुछ दिनों पहले ही facebook का एक नया feature आया है जिसका नाम है facebook leagacy contact यानि facebook विरासती संपर्क | अगर आप जानना चाहते हैं की facebook leagacy contact क्या है और नया facebook leagacy contact कैसे create करते है तो इस post को लास्ट तक जरुर पढ़ें |
Facebook Legacy Contact kya hai ?
कल किसने देखा है क्या पता कल हम इस दुनिया में रहें या न रहें | भगवान ना करे की आपके साथ ऐसा हो | क्या आपने कभी सोचा है की आपके facebook account का क्या होगा जब आप इस दुनिया में नही रहेंगे | लोग अक्सर अपनी प्रॉपर्टी के बारे में तो सोचते रहते है की उनके गुजर जाने के बाद उनकी प्रॉपर्टी का रखवाला कोन होगा | ऐसे में वो किसी family member या निजी आदमी को अपनी प्रॉपर्टी का रखवाला बना देते है | ठीक ऐसे ही आप अपने facebook account का रखवाला बना सकते हो और जिसको आप facebook account का रखवाला बनाओगे वो आपका facebook legacy contact कहलायेगा | facebook पर आप किसी भी friend को facebook legacy contact के रूप में create कर सकते हैं |
लेकिन आपको अपने किसी निजी दोस्त या परिवार के किसी सदस्य को ही facebook legacy contact बनाना चाहिए |
facebook legacy contact create करने से पहले जान लेते है की facebook legacy contact को आपके facebook account पर क्या - क्या करने की permission मिलाती है यानि वो आपके facebook account पर क्या - क्या कर सकता है |
Legacy contactक्या - क्या कर सकता है
आपका facebook legacy contact आपके facebook account की कुछ जरुरी चीजों तक ही access कर पायेगा जैसे -
1. आपके profile photo और cover photo को अपडेट कर पायेगा |
2. new friend request को accept कर पायेगा |
3. आपके सभी friends को लास्ट एक message सेंड कर पायेगा
Facebook legacy Contact क्या - क्या नहीं कर सकता
facebook legacy contact create करने के बाद आपके legacy contact को कुछ चीज़े करने की permission facebook नही देता है जैसे -
1. इनबॉक्स के किसी भी message तक access नही कर पायेगा यानि इनबॉक्स का कोई भी message नही पढ़ पायेगा |
2. आपके facebook account में login नही कर पायेगा |
3. आपने अपनी timeline में जो photo या status share किये हैं उनको delete नही कर पायेगा |
4. friend list से किसी भी friend को unfriend या block नही कर पायेगा |
Facebook Legacy Contact kaise Create karte hai
हम किसी भी फ़ोन या pc में facebook legacy contact create कर सकते हैं आइये जानते है की facebook legacy contact कैसे create करते है ?
Step : #1 - सबसे पहले facebook पर login करें |
Step : #2 - अब निचे facebook setting में जाओ |
Step : #3 - setting में security का opetion मिलेगा उस पर क्लिक करो |
1. security पर क्लिक करो |
2. legacy contact के आगे एक edit का बटन है उस पर क्लिक करो |
Step : #4 - edit पर क्लिक करने के बाद एक ऐसा box दिखाई देगा |
1. जिस friend को आप legacy contact बनाना चाहते हो उसका नाम यहाँ पर लिखो |
2. नाम लिखने के बाद उनकी photo यहाँ पर आ जाएगी photo आने के बाद add के बटन पर क्लिक कर दो |
Step : #5 - अब एक popup window खुलेगी |
1. यह आपका legacy contact है |
2. यह message अपने आप लिखा हुआ होता है आप चाहो तो इसको edit कर सकते हो या फिर ऐसे ही send कर सकते हो |
3. send के बटन पर क्लिक कर दो |
Step : #6 - अब send successfuly का message आएगा आपको ok के बटन पर क्लिक करना है |
Step : #7 - अब फिर से एक ऐसा box दिखाई देगा |
1. Data Archive Permission - अगर आप चाहते हैं की आपका facebook legacy contact आपके द्वारा share की गयी photo,videos या पोस्ट को डाउनलोड कर पाए तो आप यहाँ पर tick कर सकते हैं नही तो ऐसे ही रहने दें |
तो अब आपने सिख लिया है की facebook legacy contact क्या है ? और facebook legacy contact कैसे create करते हैं ? अगर आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो please comment box में जरुर लिखें | साथ ही हमारा facebook page like करना न भूलें |
हमारी कुछ और पोस्ट जो आपको पसंद आयेंगी -
◈ किसी भी मोबाइल की location कैसे पता करे
◈ किसी भी दुसरे Jio number की call details कैसे निकालें
◈ मोबाइल से Speed Post की location कैसे पता करें
◈ इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें - टॉप 10 तरीके
अगली post की जानकारी सीधे अपने mobile phone पर पाने के लिए आप हमारी website को free में subscribe कर सकते हैं |
हमारी कुछ और पोस्ट जो आपको पसंद आयेंगी -
◈ किसी भी मोबाइल की location कैसे पता करे
◈ किसी भी दुसरे Jio number की call details कैसे निकालें
◈ मोबाइल से Speed Post की location कैसे पता करें
◈ इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें - टॉप 10 तरीके
अगली post की जानकारी सीधे अपने mobile phone पर पाने के लिए आप हमारी website को free में subscribe कर सकते हैं |
Thank you ..Keep learning with online smart dream
SHARE PLEASE
0 comments:
Post a Comment